दिल्ली विधानसभा चुनाव के माहौल में बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का बयान सुर्खियों में है। बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्यमंत्री और कालकाजी से विधायक आतिशी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बिधूड़ी का बयान और बढ़ा विवाद
एक जनसभा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा, “आतिशी, जो पहले मार्लेना के नाम से जानी जाती थीं, अब सिंह बन गई हैं। उन्होंने अपना नाम और पिता तक बदल लिया है।” उन्होंने इसे AAP के चरित्र से जोड़ा और कहा कि यह पार्टी की कथित दोहरे चरित्र की निशानी है।
बिधूड़ी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कभी कसम खाई थी कि वे भ्रष्ट कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन आज उनकी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। आतिशी का नाम बदलने का मामला भी उनकी पार्टी की मंशा को दर्शाता है।”
‘दिल्ली की महिलाएं लेंगी बदला’
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिधूड़ी के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीजेपी नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। एक महिला मुख्यमंत्री के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करना असहनीय है। दिल्ली की महिलाएं इस अपमान का बदला जरूर लेंगी।”
केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी बिधूड़ी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला।
प्रियंका कक्कड़ का बयान
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “जो व्यक्ति एक महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर सकता है, वह आम महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करेगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। दिल्ली की महिलाएं इस बार बिधूड़ी को करारा जवाब देंगी।”
बिधूड़ी पर विवादों का पुराना साया
यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी विवादों में घिरे हैं। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि, उस मामले में उन्होंने माफी मांग ली थी।
किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ।@JPNadda @Virend_Sachdeva @PandaJay @ANI…
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) January 5, 2025
बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं।”
यह मामला अब सिर्फ बयानबाजी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि दिल्ली की राजनीति में महिला सम्मान के मुद्दे को केंद्र में ला दिया है। चुनावी माहौल में इस विवाद ने बीजेपी और AAP के बीच तीखा टकराव बढ़ा दिया है।