Ramlala जन्मोत्सव को अयोध्या फुल

स्वतंत्र समय, अयोध्या

रामनगरी अयोध्या में रामनवमी मेला 30 मार्च से शुरू हो रहा है। रामनवमी मेले का मुख्य पर्व रामलला ( Ramlala ) जन्मोत्सव छह अप्रैल को उत्सव पूर्वक मनाया जाएगा। रामनवमी मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उमडऩे की संभावना है। अयोध्या में होटलों और धर्मशालाओं के 90 फीसदी कमरे फुल हो चुके हैं। बचे 10 फीसदी कमरों के लिए मारामारी मची है। एक-एक कमरे के लिए होटल मालिकों के पास सिफारिशें आ रही हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु होम स्टे में कमरे बुक करा रहे हैं, लेकिन यहां भी हाउसफुल का बोर्ड लगने से श्रद्धालु परेशान हैं। अब मठ-मंदिरों और आश्रम में ठिकाना खोज रहे हैं।

Ramlala के अभिषेक और श्रृंगार का होगा लाइव प्रसारण

राम जन्मोत्सव पर रामलला ( Ramlala ) के सूर्य तिलक की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रात:काल दर्शन प्रारंभ होने के बाद 9.30 बजे से प्रभु का अभिषेक प्रारंभ हो जाएगा। 10.30 बजे तक अभिषेक चलेगा। फिर कुछ क्षणों के लिए पट बंद होंगे। फिर प्रभु का श्रृंगार होगा। 11.50 तक श्रृंगार चलेगा। देश-विदेश के श्रद्धालु प्रभु का अभिषेक व श्रृंगार देख सकेंगे। इसके बाद 56 भोग अर्पित किया जाएगा। ठीक 12 बजे भगवान का जन्म होगा। सूर्य तिलक होगा। सूर्य तिलक चार मिनट का होगा। उन्होंने बताया कि रामजन्मोत्सव पर भगवान का फूलबंग्ला सजेगा। सूचना विभाग के एलईडी वाहनों से भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं रामजन्मोत्सव पर मंदिर में प्रतिदिन वाल्मीकि रामायण का पारायण, रामचरित मानस पारायण होगा। यज्ञशाला में भी अनुष्ठान होंगे। अंगद टीला परिसर में अतुल कृष्ण भारद्वाज रामकथा सुनायेंगे।

10 अप्रैल तक फुल हैं होटल-धर्मशाला, होम स्टे

होटल व्यवसायी रामजी पांडेय ने बताया कि रामनवमी को लेकर होटल 10 अप्रैल तक फुल हो चुके हैं। कमरा बुक कराने के लिए रोजाना 50 से अधिक फोन आ रहे हैं। रामनगरी की एक प्रसिद्ध धर्मशाला के प्रबंधक आदित्य सुल्तानिया ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही धर्मशाला लगातार फुल चल रही है। उनकी धर्मशाला 10 अप्रैल तक फुल है। होम स्टे संचालक सुनील गुप्ता ने बताया कि रामनवमी को लेकर सभी कमरे आगामी 08 अप्रैल तक के लिए बुक हो चुके हैं। बताया कि धर्मशाला, गेस्ट हाऊस व होम स्टे में कमरे लगभग फुल हैं।

50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

रामनगरी में इस समय रोजाना 70 से 80 हजार श्रद्धालु रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। रामजन्मोत्सव अयोध्या का मुख्य पर्व माना जाता है इसलिए रामनवमी मेले के नौ दिनों में अयोध्या में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। रामलला के दरबार में रोजाना ढ़ाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच सकते हैं। रामनवमी मेले में अभी तक 15 से 20 लाख श्रद्धालु आते रहे हैं, लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ी है। महाकुंभ मेले में दो माह में अयोध्या में तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। रामनवमी मेले में नौ दिनों तक मठ-मंदिरों में अनुष्ठान होते हैं। रामकथा, रामनाम संकीर्तन, नवाह पारायण, यज्ञ, हवन की धूम होती है। इन अनुष्ठानों में सहभागी बनने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु पहुंचेंगे।

आकर्षक लाइटों से सज रहा श्रीराम मन्दिर

अयोध्या में रामनवमी के पर्व को भव्य और दिव्य मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पूरे मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है। साथ ही लाखों श्रद्धालुओं को तेज धूप और भीषण गर्मी से बचाने के लिए अस्थाई कैनेपी, दर्शन पथ पर मैट बिछाए जाने के साथ हवादार बनाए जाने के लिए 50 से अधिक पंखे और कूलर की व्यवस्था की जा रही है। पानी पीने के लिए 200 से अधिक टोटियों को भी लगाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि रामनवमी को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में साज सज्जा की तैयारी शुरू हो गई है। दर्शन पथ से लेकर राम मंदिर तक लाइट से सजाने के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसका खास नजारा राम मंदिर में दिखाई देगा जहां दीपों के बीच से इलेक्ट्रिक लाइटों की रोशनी पूरे मंदिर को जगमग करेगी।