यहां विराजमान होंगे रामलला, सामने आईं अंदर की अद्भुत तस्वीरें, अब तक इतना हुआ कार्य

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर पर काम जोरों पर चल रहा है। जानकारी के लिए बता दें 22 जनवरी 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसके चलते काम तेजी से चल रहा है। वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शनिवार को गर्भगृह की तस्वीरें शेयर की हैं। गर्भगृह भी लगभग तैयार हो गया है। यह वही स्थान है, जहां राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

Beautiful artworks made in interior of Shri Ram Janmabhoomi Temple

जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर के निर्माण का फाइनल स्टेज चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। चंपत राय ने X (ट्विटर) पर लिखा कि, “श्री राम लला का गर्भगृह लगभग तैयार है। हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का काम भी पूरा हो गया है। आपके साथ कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं,” अयोध्या में राम मंदिर अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो जाएगा।

Beautiful artworks made in interior of Shri Ram Janmabhoomi Temple

Also Read – Gold Silver Price : ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सप्ताह के पहले दिन नहीं बदले सोना-चांदी के दाम, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (अभिषेक समारोह) में शामिल होने के लिए लगभग 6,000 लोगों को पत्र भेजेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन प्रमुख हस्तियों में से हैं जिनके इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। श्रीराम मंदिर उद्धाटन से पहले पूरे देश में रामचरण पादुका यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा।