चांदी के सिक्कों में दिखेंगे Ramlala!

स्वतंत्र समय, मुंबई

मुंबई सर्राफा बाजार में रामलला ( Ramlala ) की छवि वाले चांदी के सिक्के जारी किए जाने की अटकलें लग रही हैं। सूत्रों के अनुसार कारोबारी जल्द ही ऐसे सिक्के लाकर इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन बेचने की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई के बुलियन बाजार से जुड़े कारोबारियों के अनुसार इन सिक्कों के डिजाइन, वजन और उपलब्धता को लेकर कारोबारियों के बीच सहमति बन गई है। अब इसे जल्द ही बाजार में पेश करने की तैयारी चल रही है। हालांकि, सर्राफा बाजार के कारोबारियों की ओर से अब तक इस बारे में आधिकारिक तौर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। बता दें कि विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रामलला की तस्वीर अंकित चांदी के सिक्के पहले से ही बेचे जा रहे हैं।

Ramlala सरकार भी जारी कर चुकी है सिक्के

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरकार की ओर से भी रामलला ( Ramlala ) से जुड़े तीन स्मारिका सिक्के जारी किए गए थे। फरवरी महीने में सरकार के स्वामित्व वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के 19वें स्थापना दिवस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन्हें जारी किए थे। इन सिक्कों पर रामलला, राम जन्मभूमि मंदिर और अयोध्या की थीम अंकित थी। इन सिक्कों को 999 ग्राम शुद्ध चांदी से बनाया गया था।

कोटा में जारी किए गए थे श्रीराम मंदिर की तस्वीर वाले सिक्के

कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड संस्था की ऐप व वेबसाइट कोटा सर्राफा डॉट इन की ओर से भी जनवरी में शुद्ध चांदी से बने राम मंदिर अंकित सिक्के जारी किए गए थे। राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खबरों के बीच व्यापारियों और ग्राहकों के बीच श्रीराम मंदिर अंकित चांदी के सिक्कों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इन्हें जारी किए गए थे।

ब्रिटिश काल में भी जारी किया गया था श्रीराम की तस्वीर अंकित सिक्का

खबरों अनुसार श्रीराम की तस्वीर अंकित सिक्का ब्रिटिश काल में भी जारी किया गया था। 161 साल पुराने इस सिक्के पर प्रभू श्रीराम के पूरे परिवार की छवि अंकित थी। मीडिया रिपोट्स के अनुसार यह सिक्का आज भी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के रमेश कोंडलकर के पास मौजूद है। कहा जाता है कि इस सिक्के को सन् 1862 में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में जारी किया गया था।