कर्नाटक दौरे पर रणदीप सुरजेवाला, असंतुष्ट विधायकों से करेंगे मुलाकात

रणदीप सुरजेवाला : कर्नाटक कांग्रेस में इन दिनों अंदरूनी मतभेद की बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि कई विधायक सिद्धारमैया सरकार के कामकाज और नेतृत्व से नाराज हैं। इसी वजह से पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और कैबिनेट फेरबदल की अटकलें भी तेज हो गई हैं। हालात को संभालने के लिए कांग्रेस ने पहल की है। पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला सोमवार को बेंगलुरु में सभी विधायकों से अलग-अलग मिलकर फीडबैक लेंगे। इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने की है।

आखिर क्यों नाराज हैं कर्नाटक कांग्रेस के विधायक?

हाल ही में अलंद के विधायक बी.आर. पाटिल ने आवास विभाग पर घरों के आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। वहीं कागवाड़ के विधायक राजू कागे ने विकास कार्यों में देरी और फंड न मिलने की शिकायत करते हुए इस्तीफा देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह कमजोर हो गया है। इन बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है, और भाजपा-जेडीएस ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है।

पार्टी लाइन से हटकर बोलने पर कांग्रेस हाईकमान की चेतावनी

पार्टी में बढ़ते मतभेद को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले का संज्ञान लिया है। हाईकमान ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कहा है कि वे सभी नाराज विधायकों से बातचीत कर उन्हें विश्वास में लें और स्थिति को संभालें। साथ ही निर्देश दिया गया है कि पार्टी के विधायक किसी भी तरह का सार्वजनिक बयान न दें, ताकि विवाद और न बढ़े। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि आपसी मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जाए।

कर्नाटक सरकार के दो साल पूरे, पार्टी में फेरबदल की सुगबुगाहट

कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं और अब कांग्रेस पार्टी में कैबिनेट विस्तार या फेरबदल की मांग उठने लगी है। सहकारिता मंत्री केएन. राजन्ना ने सितंबर के बाद राजनीतिक बदलाव की संभावना जताकर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज कर दी हैं। अब सबकी नजर सुरजेवाला की विधायकों से मुलाकात के बाद पार्टी के संभावित फैसले पर टिकी है।