स्वतंत्र समय, मुरैना
मुरैना कोतवाली में एक आशिक मिजाज रंगीला दरोगा के कारनामे गूंज रहे हैं और महिलाओं ने थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए शिकायतें भी की है। देशभक्ति जन सेवा की रक्षा करने वाली पुलिस ही जब महिलाओं के प्रति गलत नियत रखने लगे तो फिर पुलिस और अपराधी में अंतर ही क्या रह जाता है। इस समय थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। बताया जाता है कि रमन सिंह नामक दरोगा थाने में शिकायत के लिए आने वाली महिलाओं के नंबर ले लिया करता है और फिर बाद में उन्हें रात-रात भर फोन कर अश्लील बातें करता है।
थाना प्रभारी से की रंगीला दरोगा की शिकायत
महिलाओं ने शिकायत में बताया कि सिंगल बस्ती के बीट प्रभारी रमन सिंह दरोगा बस्ती में निवासरत तीन-चार महिलाओं से आए दिन व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील बातें करता है। महिलाओं ने कोतवाली में सुनील खेमरिया थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया कि हमारी बीट के प्रभारी रमन व्हाट्सएप पर हमें कॉल कर अश्लील बातें करते हैं, मना करने पर झूठा मामला दर्ज करने और प्रताडि़त करने की धमकी भी देते हैं। दरोगा जी का यह पहला मामला नहीं है रंगीली मिजाज के चलते पहले भी उनकी कई शिकायतें हुई है, जिसमें उनको लाइन हाजिर की सजा भी मिली है, लेकिन सजा का दरोगा जी पर कोई असर नहीं पड़ा। सिंगल बस्ती का बीट प्रभारी बनने के बाद दरोगा जी अपने रंगीली मिजाज के कारण काफी प्रचलित है।
रंगीला दरोगा झूठा केस करने की धमकी देता है
महिलाओं का कहना है कि हम दरोगा जी से परेशान हो गए, मना करने पर भी बार-बार कॉल लगाते हैं और हमारे चरित्र को लेकर भी गलत बात करते हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पीड़ित महिलाएं मेरे पास शिकायत लेकर आई। जब इस बात की शिकायत हमने दरोगा जी से की तो दरोगा जी कहने लगे, आप किसी की बातों पर विश्वास मत किया करो। किसी दुष्कर्म के मामले में भी दरोगा जी महिला सामाजिक कार्यकर्ता के पास पहुंचे और बोले 50,000 ले लो और राजीनामा करा दो, इतने से ही मन नहीं भरा तो दरोगा जी ने महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा कि अगर राजीनामा नहीं कराया तो आपको हम झूठे केस में फंसा कर आप पर मामला दर्ज कर देंगे। आशिक मिजाज दरोगा के इन कारनामों से मुरैना शहर में पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है और लोग उसके चटकारे ले-लेकर सुन रहे हैं।