इंदौर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुकी रणजीत अष्टमी की ऐतिहासिक प्रभातफेरी इस वर्ष नए भव्य स्वरूप में नजर आएगी। कल सुबह 5 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से शुरू होने वाली इस यात्रा में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस बार के आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता पुलिस प्रशासन की भागीदारी है, जो उज्जैन के महाकाल मॉडल की तर्ज पर एक नई परंपरा की शुरुआत कर रही है।
प्रशासन और आयोजन समिति ने इस वर्ष प्रभातफेरी को अधिक सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और मंदिर समितियों के सहयोग से यह आयोजन एक विशाल धार्मिक उत्सव का रूप ले रहा है।
पहली बार पुलिस बैंड की सलामी
इस वर्ष की प्रभातफेरी में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। पहली बार इंदौर पुलिस प्रशासन का बैंड बाबा रणजीत हनुमान जी को विशेष सलामी देगा। यह परंपरा उज्जैन की महाकाल सवारी से प्रेरित है, जहाँ बाबा महाकाल को पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है। इंदौर में इस परंपरा की शुरुआत धार्मिक आयोजनों को एक नए गौरवशाली स्तर पर ले जाने का प्रयास है। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आस्था और अनुशासन का एक दुर्लभ संयोग होगा।
अयोध्या राम मंदिर की थीम पर भव्य मंच
प्रभातफेरी मार्ग पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सांसद सेवा संकल्प की ओर से एक विशेष मंच तैयार किया जा रहा है। इस विशाल मंच को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की भव्य और दिव्य कलाकृतियों की तर्ज पर सजाया जा रहा है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की झलक दिखाना है।
सांसद प्रतिनिधि कपिल जैन ने बताया कि मंच की सजावट और व्यवस्थाओं को लेकर टीम लगातार काम कर रही है। मंच का निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि प्रभातफेरी में शामिल होने वाले हर नागरिक को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो सके।
“हमारा उद्देश्य प्रभातफेरी में आने वाले श्रद्धालुओं का दिव्य, सुसंस्कृत और भावनात्मक स्वागत करना है। मंच की तैयारियों में पूरी टीम जुटी हुई है।” — कपिल जैन, सांसद प्रतिनिधि
ड्रोन से इत्र और गंगाजल का छिड़काव
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। प्रभातफेरी मार्ग पर ड्रोन के माध्यम से सुगंधित इत्र और गंगाजल का छिड़काव किया जाएगा। आयोजकों का मानना है कि इससे वातावरण में दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इत्र की सुगंध और गंगाजल की पवित्रता से मार्ग पर चलने वाले भक्त एक विशेष धार्मिक माहौल का अनुभव करेंगे।
तैयारियों में जुटी टीम
सांसद सेवा संकल्प टीम के सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। अभय भटेवरा, दीपक लवांगड़े, अंशुल जैन, विशाल गिडवानी, उज्जवल कोचर, सिद्धार्थ जैन, बंटी गोयल, रितेश पाटनी और संकल्प वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। यह आयोजन इंदौर के धार्मिक पर्यटन और सामाजिक एकता को भी मजबूती प्रदान करेगा।