इंदौर के ऐतिहासिक रणजीत हनुमान मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस भव्य आयोजन में मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास और बड़ी संख्या में भक्तों ने मिलकर मंदिर परिसर को 51 हजार दीपकों की जगमगाहट से रोशन किया। इन दीपकों में से 21 हजार दीपक का प्रबंध मंदिर समिति द्वारा किया गया था। पूरा मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
रणजीत अष्टमी महोत्सव की परंपरा
मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि रणजीत अष्टमी महोत्सव मंदिर की वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है। इस मौके पर मंदिर और आसपास का परिसर आकर्षक रोशनी और सजावट से सजा हुआ है। महोत्सव में शनिवार होने के कारण बड़ी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए उमड़े। भक्तों ने दीपोत्सव में भाग लेकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की और बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
भजन संध्या का आयोजन
मंदिर परिसर के मैदान में रात को भजन गायक द्वारिका मंत्री की भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति संगीत का आनंद लिया। भजन संध्या की मधुर धुनों ने भक्तों को आध्यात्मिक माहौल में डूबने का अवसर दिया।
शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया। इस मौके पर 11 हजार ध्वजों का पूजन भी किया गया। ये ध्वज भक्तों द्वारा रणजीत बाबा की 23 दिसंबर को निकलने वाली प्रभात फेरी में हाथों में लेकर चलाए जाएंगे।