रणवीर सिंह की हालिया रिलीज एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। हालाकि, फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ जुटाने वाली यह फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के कुछ ही घंटों बाद यह फिल्म कई गैरकानूनी वेबसाइटों पर लीक हो गई, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज पांच दिनों के भीतर इसने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। एक तरफ जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके एचडी प्रिंट का ऑनलाइन उपलब्ध होना निर्माताओं के लिए चिंता का विषय बन गया है।
कई पायरेसी साइट्स पर उपलब्ध है फिल्म
जानकारी के अनुसार, ‘धुरंधर’ रिलीज होते ही फिल्मी जिला, मूवी रुलज, तमिल रॉकर्स और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दी गई। इन साइट्स पर फिल्म 240p से लेकर 1080p (फुल एचडी) क्वालिटी में मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। पायरेसी की वजह से कई दर्शक सिनेमाघर जाने के बजाय इसे घर बैठे अवैध तरीके से देख रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब कोई बड़ी फिल्म पायरेसी का शिकार हुई हो। इससे पहले ‘तेरे इश्क में’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी हालिया रिलीज फिल्में भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। सरकार द्वारा डिजिटल पायरेसी रोकने के तमाम प्रयासों और सख्त कानूनों के बावजूद, ये साइट्स नए डोमेन के साथ सक्रिय हो जाती हैं।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। देश भर में 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का डे-वाइज कलेक्शन इस प्रकार है:
पहला दिन: 28 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 32 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 43 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 23.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन (मंगलवार): 25.50 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन अब तक 152.75 करोड़ रुपये हो चुका है। पायरेसी के बावजूद फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी भी तेज बनी हुई है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अजय सान्याल (आर. माधवन) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह पाकिस्तान में मौजूद एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने के मिशन का नेतृत्व करते हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच थाईलैंड, मुंबई, पंजाब और लद्दाख की लोकेशन्स पर की गई है। 214 मिनट (साढ़े तीन घंटे से अधिक) के रनटाइम के साथ, यह भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सबसे लंबी फिल्मों में से एक है।