Rumors Couple Sagayi : बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में ग्लैमर दिखने वाले सबसे चर्चित कपल में से एक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की रूमर्स फैल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से एक इंटीमेट फंक्शन में सगाई करली है।
अफवाहें फैल रही है कि रश्मिका और विजय की सगाई में उनके परिवार और दोस्त ही शामिल हुए है। हालाकि कपल ने अभी तक इस रिश्ते या सगाई को लेकर ना तो ऑफिशियल कंफर्मेशन दिया है और ना ही इन खबरों को खारिज किया है। वहीं रूमर्स तो ये भी फैल रही है कि जल्द ही दोनो शादी के बंधन में बंधने वाले है।
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है। हालाकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशिय नहीं किया है, लेकिन वो कहते है ना कि प्यार छुपाए नहीं छुपता है। अक्सर दोनों साथ में किसी फंक्शन को अटेंड करते हुए स्पॉट होते है, तो कभी वे वेकेशन पर भी साथ नजर आते है। कई बार रश्मिका को विजय के टी-शर्ट और कैप पहने हुए भी देखा गया है।
वहीं इन दिनों इस तरह की रुमर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि कपल ने बिना किसी शोर-शराबे के करीबी दोस्त और परिवार की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी होस्ट की और एक दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हुए सगाई की अंगूठी पहनाई। हालाकि दोनो की सगाई हुई है या नहीं ये जानने के लिए फैंस को विजय और रश्मिका के ऑफिशिल बयान आने तक इंतेजार करना पड़ेगा।