Rashmika Mandanna बनेंगी ‘AA22xA6’ की हीरोइन! एटली और अल्लू अर्जुन की पैन-वर्ल्ड एक्शन फिल्म का धमाकेदार ऐलान

साउथ और बॉलीवुड की चहेती अदाकारा Rashmika Mandanna अब एक और बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, रश्मिका को निर्देशक एटली कुमार और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित पैन-वर्ल्ड एक्शन फिल्म ‘AA22xA6’ में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया है। फिल्म का यह कोडनेम भले ही रहस्यमयी हो, लेकिन इसके पीछे की योजना पूरी तरह से ग्रैंड और ग्लोबल है।

क्या है ‘AA22xA6’?

‘AA22xA6’ नाम की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म मानी जा रही है, जिसे एटली डायरेक्ट करेंगे। यह पहली बार होगा जब ये दोनों सितारे साथ काम कर रहे हैं। इस मेगा प्रोजेक्ट को न केवल भारतीय दर्शकों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रिलीज किया जाएगा, इसलिए इसे ‘पैन-वर्ल्ड’ फिल्म कहा जा रहा है।

Rashmika Mandanna की एंट्री से बढ़ा क्रेज

रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में एंट्री से फैंस की उत्सुकता दोगुनी हो गई है। पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री को पहले ही सराहा जा चुका है, और अब एक बार फिर यह जोड़ी एक्शन और रोमांच से भरपूर प्रोजेक्ट में नजर आएगी। रश्मिका ने खुद भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर खुशी जताई है और इसे अपने करियर का “ड्रीम प्रोजेक्ट” बताया है।

निर्देशक एटली का बड़ा दांव

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवां’ के बाद एटली का अगला प्रोजेक्ट होने के कारण इस फिल्म पर पहले से ही काफी नजरें टिकी हुई थीं। एटली का निर्देशन और एक्शन दृश्यों की भव्यता उन्हें बाकी निर्देशकों से अलग बनाती है। इस बार वे साउथ और नॉर्थ के दर्शकों को साथ जोड़ने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को भी टारगेट कर रहे हैं।

फिल्म को मेगा बजट में बनाया जा रहा है और इसके लिए भारत के साथ-साथ कई विदेशी लोकेशनों पर शूटिंग की योजना है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल और कई अन्य भाषाओं में डब होकर दुनिया भर में रिलीज होगी।

Rashmika Mandanna के लिए एक नया मुकाम

रश्मिका मंदाना के करियर में यह फिल्म एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है। पहले से ही ‘नेशनल क्रश’ के तौर पर जानी जाने वाली रश्मिका अब अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।