बीते गुरुवार को दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 आयोजन हुआ, जिसमें एमपी के रतलाम शहर ने 32 वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि पिछले साल देशभर में 46 वें स्थान पर रहने वाला रतलाम इस साल 32 वें स्थान पर पहुंचा है। यानी इस साल रतलाम ने बेहतर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि स्वच्छता का सर्वेक्षण 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले 824 शहरों मे किया गया। वहीं इस मौके पर रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि पिछले एक साल में शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है। रात में भी विशेष अभियान चलागा गया। वहीं शहर में प्लास्टिक और डिस्पोजल पर रोक लगाई गई।
आपको बता दें कि रतलाम में चाय की दुकानों पर डिस्पोजल बंद कराए गए। साथ ही शहरवासियों को सड़को पर कचरा ना फेंकने के लिए जागरूक किया गया। वहीं शहर की सफलता और सफाई का श्रेय महापौर ने शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों को दिया।
महापौर प्रहलाद पटेल के अनुसार एमपी में स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाया गया है। इसी के तहत रतलाम में घरों, सड़को और मोहल्लों, तालाबों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही रतलाम की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए महापौर ने कहा कि- एक बार उपयोग किए गए प्लास्टिक और पॉलीथीन को पूरी तरह बंद करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही आने वाले समय में शहर की स्वच्छता और सफाई में और सुधार किया जाएगा।