रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल दुनिया के टॉप स्कूलों में चौथे स्थान पर, ‘द वर्ल्ड बेस्ट स्कूल’ पुरस्कार मिला

मध्यप्रदेश के रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल ने अंतरराष्ट्रीयस्तर पर टॉप 10 स्कूलों में चौथा स्थान प्राप्त कर ‘द वर्ल्ड बेस्ट स्कूल’ का पुरस्कार प्राप्त किया है। यूएसए की प्रतिष्ठित संस्था टी फोर एजुकेशन का शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्व का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। प्रतियोगिता में 100 देशों के हजारों स्कूल शामिल हुए थे। कम्युनिटी कोलैबोरेशन, एनवायरमेंटल एक्शन, इनोवेशन, ओवरकमिंग एडवर्सिटी, फॉर सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स आदि 5 कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए।

टी फोर एजुकेशन संस्था ने विश्व के स्कूलों से फरवरी 2024 तक आवेदन मांगे थे। विनोबा स्कूल के उपप्राचार्य और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गजेंद्र सिंह राठौर स्कूल लीडर के रूप में इनोवेशन कैटेगरी में चयनित हुए। ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद पुन: चयनित होने पर दस्तावेजों के आधार पर मूल्यांकन किया गया।

यूएसए से लाइव कॉन्फ्रेंस में हुई पुरस्कार की घोषणा

पुरस्कार की घोषणा कल 13 जून गुरुवार को यूएसए से लाइव कॉन्फ्रेंस में हुई। प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ विनोबा नगर में सीएम राइज स्कूल में एलईडी लगाकर लाइव देखा गया। घोषणा सुनते ही टीम लीडर राठौर और स्टाफ को बहुत ख़ुशी हुई। उपलब्धि पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता, संचालक लोक शिक्षण डीएस कुशवाह ने शुभकामनाएं दी। पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, डीईओ केसी शर्मा सहित शिक्षक, छात्र और अभिभावक भी शामिल थे।