अगले Forest Minister की तलाश शुरू…संपतिया उइके प्रबल दावेदार

स्वतंत्र समय, भोपाल

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना करने वाले वन मंत्री ( Forest Minister ) राम निवास रावत का इस्तीफा 12 दिन बाद मंजूर हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश दौरे से लौटने के बाद 2 दिसंबर को रावत के इस्तीफे को अनुशंसा के लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल के पास भेजा था। राजभवन से बुधवार देर शाम इस्तीफे की मंजूरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

नया Forest Minister कौन

रावत का इस्तीफा मंजूर होते ही अब नए वन मंत्री ( Forest Minister ) की तलाश शुरू हो गई है। इस पद के लिए पीएचई मंत्री संपतिया उइके और विजय शाह की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। किसी आदिवासी मंत्री को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि रावत से पहले यह विभाग आदिवासी मंत्री नागर सिंह के पास ही था। नागर सिंह भी खुलकर दावेदारी कर चुके हैं। आदिवासी चेहरों में पीएचई मंत्री संपतिया उइके प्रबल दावेदार हैं।

2 दिसंबर को इस्तीफा मंजूर, 4 को नोटिफिकेशन

रावत का इस्तीफा 2 दिसंबर को मंजूर किया गया। इसका नोटिफिकेशन जीएडी ने 4 दिसंबर को जारी किया। सीएम डॉ मोहन यादव के जर्मनी और यूके से 30 नवंबर को भोपाल लौटने के बाद मंत्री रावत ने उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि सीएम से मुलाकात के बाद ही इस्तीफे को स्वीकार करने पर अंतिम फैसला हुआ था।