RCB को मिली करारी शिकस्त, गुजरात ने 8 विकेट से हराया

IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, लेकिन घरेलू दर्शकों को निराशा हाथ लगी। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद RCB को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

सिराज ने ढहाई RCB की बल्लेबाजी

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 अहम विकेट चटकाकर RCB को बड़े स्कोर से रोक दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन विराट कोहली, रजत पाटीदार और अन्य बड़े नाम फ्लॉप साबित हुए।

बटलर का बल्ला बोला, गुजरात की आसान जीत

गुजरात टाइटंस ने 13 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर साई सुदर्शन (49 रन, 36 गेंद) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान शुभमन गिल (14 रन) जल्दी आउट हो गए, लेकिन जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। बटलर ने अपनी पारी में 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े।

जीत की हैट्रिक से चूकी RCB

RCB ने IPL 2025 में अपने पहले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी। उन्होंने पहले KKR को 7 विकेट से हराया और फिर CSK पर 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन गुजरात टाइटंस ने इस जीत की लय को तोड़ते हुए RCB को हार का स्वाद चखा दिया।

सिराज और बटलर बने जीत के हीरो

इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी और जोस बटलर की विस्फोटक बल्लेबाजी गुजरात टाइटंस की जीत की सबसे बड़ी वजह रही। सिराज ने जहां गेंद से RCB को बैकफुट पर धकेला, वहीं बटलर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा बना दिया।