पीएम मोदी की जीत पर PAK से आया रिएक्शन, कहा- ‘मुस्लिम-फ्रेंडली की दया पर…’

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चूका हैं जिसमें 293 सीटों के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने गठबंधन से सरकार बना ली है। वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक को गठबंधन के साथ 234 सीटें मिली है। पिछली 2 बार की तरह इस बार बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत नहीं ला पाई। भाजपा की जीत को लेकर पाकिस्तान से खूब प्रतिक्रिया आ रही है। पाकिस्तान के राजनयिक और पत्रकार बीजेपी के सीटें कम होने और कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर अपनी खुशी जता रही हैं।

भारत में उच्चायुक्त रह चुके पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा हैं, ‘सांप्रदायिक कट्टरता और भाजपा के हिंदू राष्ट्र को खारिज करने के लिए भारत के लोग सराहना के पात्र हैं।’

पाकिस्तान की पिछली इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी भी लोकसभा नतीजों पर टिप्पणी। ट्ववीट करते हुए उन्होंने लिखा कि,’मैं दावा करता हूं कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन उनकी सरकार के अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की ज़रा भी संभावना नहीं है. अगर इंडिया गठबंधन कोशिशें करता रह तो भारत में बीच कार्यकाल में चुनाव कराने होंगे।’

पाकिस्तान के एक पत्रकार साबिर शाकिर ने पाकिस्तान के अखबार डॉन के पहले पन्ने की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की और कहा कि,’संविधान और लोकतंत्र की सर्वोच्चता ने ताकत और नफरत को हरा दिया है. सबक सीखना चाहिए.’