पूर्व सीएस के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी के 52 ठिकानों पर Raid

स्वतंत्र समय, भोपाल

पूर्व मुख्य सचिव के करीबी और रियल एस्टेट कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह रेड ( Raid ) मारी। उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कारोबारी के यहां से 10 र्लाकर्स सहित ज्वेलरी मिली है।

Raid के दौरान भारी मात्रा में ज्वेलरी मिली

राजेश शर्मा के सभी 52 ठिकानों पर बुधवार सुबह 500 अधिकारी सीआईएसएफ जवानों के साथ पहुंचे। रेड ( Raid ) जांच टीम को अब तक 10 लॉकर्स की जानकारी मिली है। इसके अलावा भारी मात्रा में ज्वेलरी मिली है। इसका वैल्यूएशन किया जाना बाकी है। राजेश शर्मा पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के करीबी भी हैं। आयकर टीम ने भोपाल में नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद रोड, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी, मेंडोरा, आरपीएम टाउन में अलग-अलग ठिकानों पर जांच जारी है। इंदौर में भी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के आदित्य गर्ग के यहां छापेमारी हुई। ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापे की कार्रवाई की गई है।

विभाग को बड़ी टैक्स चोरी की आशंका

आयकर विभाग के अफसरों के मुताबिक, जिन बिल्डर्स के यहां गड़बड़ी के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है, वे सभी जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं और होटल सेक्टर में इन्वेस्ट करते हैं। जांच के दौरान जमीन बेचने के मामले में जमा कराए जाने वाले कैश से संबंधित 10 दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इस जांच में करोड़ों रुपए की कर चोरी सामने आने की आशंका है। इसकी तस्वीर अगले दो दिन में साफ हो पाएगी।

सीएम राइज स्कूल का ठेका भी मिला था

खनन और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े राजेश शर्मा पूर्व मुख्य सचिव के करीबी माने जाते हैं। भोपाल में क्रेशर संचालकों के संगठन का नेतृत्व भी करते रहे हैं। त्रिशूल कंपनी के संचालक शर्मा की सत्ता पक्ष के कई नेताओं से खासी दोस्ती है। इसके चलते ही शर्मा को सीएम राइज स्कूलों के कंस्ट्रक्शन का भी काम मिला है। रायसेन का सीएम राइज स्कूल इनकी कंपनी ही बना रही है।

इनके यहां भी आईटी का छापा

भोपाल में दीपक भावसार, विनोद अग्रवाल, रूपम शिवानी के यहां भी आईटी के छापे की खबर है। ये सभी जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं।