Realme Buds T200 के प्रीमियम ईयरबड्स की भारतीय मार्किट में एंट्री !

भारतीय मार्किट में Realme ने अपने बड्स टी सीरीज में नए Realme Buds T200 लॉन्च कर दिए हैं। ये ईयरबड्स कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, इसमें हाई- रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। ये ईयरबड्स  32dB तक नॉइज कैंसलेशन के साथ आते है जिस से आस पास की आवाजो से आपको परेशानी नहीं होगी। अगर बात करे इसके बैटरी लाइफ की तो  सिंगल चार्ज में ये बड्स 50 घंटे तक चलते है।

Realme Buds T200 के कुछ प्रीमियम फीचर्स

Realme Buds T200 में हाई- रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। ये ईयरबड्स 12.4 मिमी डायनामिक बेस ड्राइवर के साथ आते है। इसमें 32dB तक ANC मिलता है जिससे कॉल करने में कोई परेशानी नहीं होती है साथ ही इसमें 45ms तक की सुपर-लो लेटेंसी मिलती है। इन ईयरबड्स को IP55 रेटिंग मिली है , इसका मतलब ये है की यह ईयरबड्स धुल और पानी में भी ख़राब नहीं होते है। यह ईयरबड्स स्मार्ट टच कंट्रोल और रियलमी लिंक ऐप सपोर्ट के साथ आता है।

Realme Buds T200 में 530mAh की बैटरी दी गई है, इसे सिंगल चार्ज करने पर 50 घंटे तक नॉनस्टॉप प्ले मिलता है। अगर 10 मिनट चार्जिंग की जाए तो 5 घंटे तक प्लेबैक मिलता है।

Realme Buds T200 की कीमत

Realme Buds T200 की भारतीय मार्किट में कीमत 1,999 रुपए बताई जा रही है ,पर अगर आप इसे लांच ऑफर में खरीदते हो तो ऑफर में इसकी कीमत 1699 रुपये है। आप भी इन ईयरबड्स को खरीदना चाहते है, तो इसे रियलमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर पर खरीद सकते है।
इन ईयरबड्स को चार आकर्षक रंगो जैसे मिस्टिक ग्रे, स्नोई व्हाइट, ड्रीमी पर्पल और नियॉन ग्रीन में लॉन्च किया गया है।