एमजी रोड पर metro route को लेकर रेड सिग्नल

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर की सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले एमजी रोड क्षेत्र में मेट्रो रूट ( metro route ) लाने के लिए फिर से लाल सिग्नल हो गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफ कह दिया है की शहर की जनता के हित में जो बेहतर से बेहतर होगा वैसी ही प्लानिंग की जाएंगी।

metro route को लेकर व्यापारी वर्ग खुश नहीं

शहर के मध्य एमजी रोड में मेट्रो रूट ( metro route ) को लेकर उनके पास जो फि़डबेक आए हैं उसको देखते हुए शहर की जनता विशेषकर रीगल से लेकर एयरपोर्ट के व्यापारी वर्ग जरा भी खुश नहीं है। विजयवर्गीय ने कहा की नए विकल्प के साथ फिजिबिलिटी सर्वे करवाया जाएंगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जो बेहरत होगा उस आधार पर काम शुरु किया जाएंगा। फिलहाल हाईकोर्ट से राजवाड़ा होते हुए एयरपोर्ट तक बनने वाले अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक पर जो गतिविधियां चल रही थी उसे रोक दिया गया है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेÞड व्दारा हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गई। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बैठक में सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्य मित्र भार्गव, मेट्रो कम्पनी के एमडी सीबी चक्रवर्ती ,विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई तथा जनप्रतिनिधि एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।

एमजी रोड पर जनता को काफी कष्ट झेलना पड़ेंगे

बैठक के दौरान एमजी रोड के बारे जब चर्चा शुरु हुई तो बताया गया की हाईकोर्ट से एयरपोर्ट तक लगभग 8 किलोमीटर अंडर ग्राउंड मेट्रो ट्रेक बनाया जाना है। हाईकोर्ट से एमजी रोड़ होते हुए एयरपोर्ट तक का पूरा इलाका सघन और यातायात के भारी दबाव वाला क्षेत्र है। ऐसे में अंडर ग्राउंड टनल बनाए जाते समय आम जनता को ना सिर्फ काफी कष्ट झेलना पड़ेगे बल्कि काफी नुकसान होने की भी पूरी संभावना है। गौरतलब है कि इस टनल के लिए 60 फुट गहराई तक खुदाई होगी। 30 फुट चौड़ी टनल के लिए दोनों तरफ करीब सौ फुट एरिया खोदा जाएंगा। जबकि पूरा एमजी रोड़ ही सौ फुट चौड़ा है। जानकारों का मानना है कि अगर यह प्रोजेक्ट हो भी जाएंगा तो रोड़ पर स्थान कम हो जाएंगा, जो भविष्य के लिए अच्छा साबित नहीं होगा।

प्रजेंटेशन में मेट्रो निर्माण की तस्वीर दिखाई

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में एमडी, एमपीएम श्री सीबी चक्रवर्ती ने प्रेजेंटेशन के जरिये हितधारकों को मेट्रो की मौजूदा कार्य योजना और विजन प्लान से अवगत कराया। उन्होंने भौतिक प्रगति, वित्तीय प्रबंधन, मल्टी-मॉडल परिवहन अवधारणा तथा जन आकांक्षाओं के अनुरूप मेट्रो निर्माण की तस्वीर प्रस्तुत की। प्रजेंटेशन के दौरान मेट्रो कम्पनी के एमडी सीबी चक्रवर्ती ने बताया की गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर समेत विभिन्न स्थानों पर चल रहे मेट्रो के निर्माण के बारे में जानकारी दी। रोबोट चौराहे से हाईकोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाना है। इस कॉरिडोर के लिए कुछ बाधाएं भी आ रही है, जिन्हें जल्द से जल्द दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का अगला विस्तार शहरी क्षेत्र की तरफ होना है। बंगाली स्क्वेयर से पत्रकार कॉलोनी चौराहा, पलासिया से होते हुए हाईकोर्ट तक एलिवेटेड ट्रैक बनाए जाएंगे।हाईकोर्ट से मेट्रो अंडर ग्राउंड हो जाएंगी। अंडर ग्राउंड ट्रेक पूरे एमजी रोड़, बड़ा गणपति चौराहे से एयरपोर्ट तक तैयार होगा।

विकल्प में आए तीन नए ऑप्शन

हाईकोर्ट से बड़ा गणपति होते हुए एयरपोर्ट तक की अंडर ग्राउंड प्लानिंग का विरोध शहर की सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्धजनों से शुरू किया था। स्थानीय नेताओं ने भी मौजूदा डिजाईन को विसंगतिपूर्ण माना। बैठक में विजयवर्गीय ने एमजी रोड़ के विकल्प के रूप में तीन नए रूट अधिकारियों के सामने रखे। इन नए वैकल्पिक रूट के फिजिबलिटी सर्वे कर उन्होंने एक माह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। हालांकि विजयवर्गीन ने स्वीकार किया कि मौजूदा प्लानिंग तय हो चुकी है और इसे दिल्ली ने भी मंजूरी दे दी है। फिर भी शहर हित में अगर बदलना पड़े और इसके लिए बजट बढ़ भी जाए तो भी पीछे नहीं हटेंगे। नए विकल्प के तौर पर ट्रेक को बंगाली चौराहे से कृषि महाविद्यालय तक बढ़ाने और कृषि महाविद्यालय से एमवाय अस्पताल तक इसे अंडर ग्राउंट किया जा सकता है। दूसरा विकल्प एमजी रोड़ के बजाय रेसकोर्स प्रोजेक्ट शिफ्ट कर दिया जाए।

विजयवर्गीय और सुमित्रा महाजन को मेट्रो मोमेंटो भेंट : बैठक में मध्यप्रदेश मेट्रो कम्पनी के एमडी सीबी चक्रवर्ती ने कैलाश विजयवर्गीय मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास विभाग और श्रीमती सुमित्रा महाजन पूर्व लोक सभा अध्यक्ष को मेट्रो मोमेंटो भेंट किया।

यह है प्रोजेक्ट में सुधार के सुझाव…

  1. बंगाली चौराहे से मेट्रो को पिपलियाहाना से कृषि महाविद्याल तक बढ़ा दिया जाए।
  2. कृषि महाविद्यालय से अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण हो यहां तक का एरिया काफी चौड़ा भी है।
  3. इस विस्तार में शिवाजी सर्कल और एमवाय अस्पताल मेट्रो स्टेशन के लिए उपयुक्त क्षेत्र है।
  4. एमवाय से सरवटे बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जा सकता है।
  5. इस नए और बाहरी विस्तार से पुराने शहर में अनावश्यक तोडफ़ोड़ और परेशानी से बचेंगे।
  6. नई जिला कोर्ट, सिटी बस स्टेंड, एम वाय, सरवटे, रेलवे स्टेशन सब मेट्रो से कनेक्ट
    हो जाएंगे।
  7. अगर यह सुधार होगा तो हजारों लोगों को एक नया परिवहन साधन मिलेगा।
  8. मेट्रो प्रोजेक्ट का कवर एरिया भी पचास प्रतिशत से ज्यादा हो जाएंगा।