Regional Industry Conclave : अडाणी ग्रुप करेगा 3500 करोड़ का इन्वेस्ट

स्वतंत्र समय, भोपाल/ग्वालियर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave  ) की शुरूआत की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि गुना-ग्वालियर इलाके में अकेले अडाणी ग्रुप ही साढ़े तीन हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। इससे साढ़े चार हजार रोजगार का सृजन होगा। उधर, गोदरेज 450 करोड़ का निवेश मालनपुर में करेगा।

Regional Industry Conclave में सीएम मोहन यादव बोले

इसके साथ ही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave  ) में सीएम ने 1586 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश में 47 नई औद्योगिक इकाइयों का सिंगल क्लिक से लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सीएम ने कहा-अडाणी ग्रुप के कारण हम गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस सेक्टर में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। इसके साथ ही बदरवास में पूरी तरह से महिला ऑपरेटेड जैकेट फैक्ट्री लगाई जाएगी। ये इन्वेस्टमेंट 3500 करोड़ का होगा। प्रदेश में 6 महीने में ये तीसरा कॉन्क्लेव है। इससे पहले जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में कॉन्क्लेव हो चुके हैं। उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं। 9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में साढ़े 4 सौ करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। कंपनी पर्सनल केयर के बाद अब होम केयर और हेयर केयर में एक्सटेंशन के लिए मालनपुर में नई यूनिट शुरू की गई है।

उद्योग बीमार हो तो सरकार आगे आई: डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर की हुकुमचंद मिल के 7 हजार में से दो हजार मजदूर तो अपने हक के पैसे के इंतजार में मर चुके हैं। सरकार की भी ये कठिनाई होती है। इसलिए हमने इसे उदाहरण मानकर तय किया कि अगर उद्योग बीमार हो गया है तो सरकार उसकी मदद करे। इसलिए हुकुमचंद मिल का केस कोर्ट से वापस लिया और मजदूरों को 2 सौ करोड़ का भुगतान का फैसला लिया। अब मिल की जमीन का बेहतर उपयोग करेंगे। ग्वालियर की जेसी मिल भी जिसकी देनदारी हम करने वाले हैं। डॉ.यादव ने कहा कि ग्वालियर-भिंड-मुरैना की अपनी अलग पहचान है। ग्वालियर जहां ग्वालव ऋषि के नाम से है। वहीं, संगीत सम्राट तानसेन, महारानी लक्ष्मी बाई, राजमाता विजया राजे सिंधिया की वजह से पहचाना जाता है।

8 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा

अडाणी और अंबानी ग्रुप गुना-ग्वालियर क्षेत्र में कई इकाइयां स्थापित करने जा रहे हैं। रीजनल कॉन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल अंचल में 10 इकाइयों की तरफ से 2570 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जा रहा है इसके अलावा क्षेत्र की पहले से स्थापित 5 इकाइयों द्वारा विस्तार कर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के पूंजी निवेश की घोषणा की गई है।

प्रदेश में कुल 11 नए एयरपोर्ट हो जाएंगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले कुछ महीनों में प्रदेश में 8 नए एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे। यानी प्रदेश में कुल 11 नए एयरपोर्ट होंगे। प्रदेश में निवेश से पहले उद्योगपति पूछते हैं- एयरपोर्ट है कि नहीं। इसीलिए 5 से बढ़ाकर सीएम मोहन यादव ने 11 एयरपोर्ट दे दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि डॉ यादव देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत की है। सिंधिया ने कहा कि अडाणी ग्रुप ने केवल औद्योगिक विकास ही नहीं लखपति दीदियों का भी ख्याल रखा है।