Regional Industry Conclave आज : देश-विदेश से आ रहे उद्योगपति, अंचल में बढ़ेगा निवेश

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave ) में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति आ रहे हैं। इनकी सुरक्षा आपके कंधों पर हैं। इस दौरान पूरा शहर लॉक रहेगा और पुलिस की नाकाबंदी रहेगी। हाइवे से शहर तक हथियारबंद जवान स्टॉपर लगाकर हर आने जाने वाले को चेक करेंगे। अतिथि देवो भव की भावना को लेकर हम ड्यूटी करेंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में एसपी धर्मवीर सिंह ने पुलिस अफसरों से कही। बैठक में सभी एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारी शामिल हुए हैं। एसपी ग्वालियर ने सभी से साफ शब्दों में कह दिया है कि यह एक बड़ा मौका है।

Regional Industry Conclave को दौरान बेहतर टर्न आउट में रहेगी पुलिस

पुलिस कप्तान ने बताया कि कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave ) में शामिल होने के लिए बाहरी डेलीगेट आ रहा है, इसलिए आप बेहतर टर्नआउट में रहें। बाहर से आने वालों का अच्छे से वेलकम करें, जिससे वह पुलिस की बेहतर छवि लेकर जाएं। क्योंकि आपका टर्नआउट और व्यवहार ही आपकी छवि का निर्माण करता है।

तीसरी मीट है और सबसे बेहतर करना है

यह मीट उज्जैन और इंदौर के बाद तीसरी मीट है। जिस कारण यहां पर पुलिस की सुरक्षा और व्यवहार सबसे बेहतर हो, जिससे यह मीट अब तक की सबसे बेहतर मीट बने। आपके व्यवहार और ड्यूटी की चर्चा उनके जहन में रहे।

बल को ब्रीफ करना आपकी जिम्मेदारी

मीट के लिए लगाए गए बल को ड्यूटी लगाते समय अच्छी तरह से ब्रीफ करें, जिससे वह आने वाले डेलीगेट से बेहतर व्यवहार करें और गलती ना हो। यह जिम्मेदारी उस समय के वहां के प्रभारी की रहेगी।

निर्धारित पार्किंग में खड़े हों वाहन

ऐसा नहीं है कि कोई भी वाहन कॉन्क्लेव के अंदर आ जाए। क्योंकि सभी वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग निर्धारित है और किसी भी वाहन को वीआईपी एरिया में आने की इजाजत नहीं है।

सभी को दिए हैं पास

कप्तान ने बताया कि कॉन्क्लेव में शामिल सभी उद्योगपति व शामिल होने वाले अन्य प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए पास आवंटित किए गए हैं, इसलिए एक भी व्यक्ति कॉन्क्लेव में बगैर पास के शामिल नहीं होना चाहिए। भले ही वह कितना बड़ा ही क्यों ना हो।