Evergreen Rekha left Film : बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ बच्चन और रेखा के किस्से आज भी मशहूर हैं। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हो या ऑफस्क्रीन चर्चाएं, दोनों हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं।
इन दोनों के रिश्तों को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए एक बड़ी फिल्म छोड़ दी थी। यह खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर और मशहूर अभिनेता रंजीत ने किया था।
रंजीत बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। रंजीत ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘कारनामा’ बनाने की योजना बनाई थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने उस दौर की मशहूर अदाकारा रेखा को साइन किया था।
रंजीत की ड्रीम प्रोजेक्ट थी ‘कारनामा’
साल 2015 में दिए एक इंटरव्यू में रंजीत ने इस वाकये का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लेने के बाद उन्होंने एक स्क्रिप्ट लिखी थी। वे धर्मेंद्र, रेखा और जया प्रदा के साथ इस फिल्म को बनाना चाहते थे। रंजीत और रेखा काफी अच्छे दोस्त थे, क्योंकि रंजीत ने अपनी जिंदगी का पहला शॉट फिल्म ‘सावन भादों’ में रेखा के साथ ही दिया था। इसी दोस्ती के नाते रेखा इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गई थीं।
शाम की शिफ्ट बनी वजह
रंजीत के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। फिल्म का पहला शेड्यूल शाम की शिफ्ट में रखा गया था। शूटिंग के दौरान एक दिन रेखा उनके पास आईं और एक अजीब अनुरोध किया। उन्होंने रंजीत से शूटिंग का समय शाम की बजाय सुबह करने की गुजारिश की। रंजीत ने जब इसका कारण पूछा, तो पता चला कि रेखा अपनी शामें फ्री रखना चाहती थीं।

रंजीत ने बताया कि रेखा शाम का वक्त अमिताभ बच्चन के साथ बिताना चाहती थीं, इसलिए वे शाम की शिफ्ट में काम करने में असहज थीं। रंजीत ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि अचानक शेड्यूल बदलने से पूरी व्यवस्था बिगड़ जाएगी। इससे फिल्म में काम कर रहे अन्य कलाकारों की तारीखों और लॉजिस्टिक्स पर भी असर पड़ता। इन्हीं वजहों से रंजीत ने विनम्रतापूर्वक शिफ्ट बदलने से मना कर दिया।
साइनिंग अमाउंट वापस कर फिल्म से हटीं
रंजीत के मना करने के बाद रेखा ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने फिल्म को अपनी प्राथमिकता बनाने के बजाय अमिताभ बच्चन के साथ अपने समय को महत्व दिया। रेखा ने रंजीत के फैसले का सम्मान करते हुए फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी रंजीत को वापस कर दिया।
उस समय यह मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़ा था और इंडस्ट्री में इस पर खुलकर बात नहीं हुई थी। हालांकि, बाद में रंजीत ने खुद इस किस्से का खुलासा किया। आज यह बॉलीवुड के उन चर्चित किस्सों में गिना जाता है, जो अमिताभ और रेखा के अनकहे रिश्तों की गवाही देते हैं। रंजीत की वह फिल्म बाद में विनोद खन्ना और फराह नाज के साथ बनी, लेकिन रेखा का फिल्म छोड़ना हमेशा चर्चा का विषय रहा।