बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपने बेबाक अंदाज और रहस्यमयी व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने शादी और प्यार को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया। इस मौके पर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री महिमा चौधरी भी उनके साथ मौजूद थी।

यह फिल्म महिमा चौधरी और संजय मिश्रा अभिनीत है और आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान रेखा हमेशा की तरह अपने एवरग्रीन अंदाज में नजर आईं। उन्होंने सफेद रंग का सूट और प्रिंटेड दुपट्टा पहना हुआ था। इसके साथ ही काला चश्मा, लाल लिपस्टिक और मांग में सिंदूर उनके लुक को पूरा कर रहे थे।
शादी पर रेखा का दिलचस्प जवाब
स्क्रीनिंग के दौरान महिमा चौधरी और रेखा मीडिया के सामने पोज दे रहे थे। बातचीत के दौरान महिमा, जो सुनहरे रंग के आउटफिट में थीं, ने फिल्म के संदर्भ में मजाक में कहा, ‘मैंने दूसरी शादी कर ली है।’ महिमा की इस बात पर रेखा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
रेखा ने अपने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘शादी पहली हो या दूसरी हो, शादी तो मैंने की है जिंदगी से।’ रेखा का यह जवाब सुनकर महिमा चौधरी काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने कहा, ‘वाओ, यही होना चाहिए।’
“शादी दूसरा नाम है प्यार का, प्यार है तो शादी है, शादी है तो प्यार है।” — रेखा
रेखा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 71 वर्षीय अभिनेत्री की हाजिरजवाबी और खूबसूरती की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रेखा की निजी जिंदगी और सिंदूर का रहस्य
रेखा की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री आज भी चर्चा का विषय रहती है। रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के एक साल के भीतर ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से रेखा ने दोबारा शादी नहीं की और वह सिंगल ही जीवन बिता रही हैं।
अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में रेखा को मांग में सिंदूर लगाए देखा जाता है। यह बात हमेशा लोगों के मन में सवाल पैदा करती है। हालाकि एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने स्पष्ट किया है कि सिंदूर लगाना उनके लिए एक ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ है और इसे किसी व्यक्ति विशेष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। इसके बावजूद, उनका जीवन आज भी फैंस के लिए किसी पहेली से कम नहीं है।

फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ अब सिनेमाघरों में है और इसकी स्क्रीनिंग पर रेखा की मौजूदगी ने फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ा दी है।