Bollywood Halchal : सदाबहार अभिनेत्री रेखा के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। करीब 11 साल से बड़े पर्दे से दूर रहीं रेखा जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर सकती हैं। ये संकेत किसी और ने नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिया है।
मनीष ने खुलासा किया है कि वह रेखा को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए एक दमदार और चुनौतीपूर्ण भूमिका की तलाश है जो उनके कद के साथ न्याय कर सके।
‘गुस्ताख इश्क’ में क्यों नहीं बनी बात?
हाल ही में एक इंटरव्यू में मनीष मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने रेखा को विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में एक कैमियो रोल के लिए सोचा था। हालांकि, बाद में उन्हें और उनकी टीम को लगा कि यह भूमिका रेखा जैसी दिग्गज अभिनेत्री के लिए बहुत छोटी है।

“हमें लगा कि वो रोल काफी छोटा है। इसके लिए हम उनको नहीं बुला सकते। वो एक बड़े किरदार की हकदार हैं।” — मनीष मल्होत्रा
इस फैसले से यह साफ है कि मनीष, रेखा की कला और उनके स्टारडम का कितना सम्मान करते हैं और उन्हें किसी छोटे-मोटे रोल में कास्ट नहीं करना चाहते।
सही किरदार का है इंतजार
मनीष ने आगे स्पष्ट किया कि भले ही रेखा ‘गुस्ताख इश्क’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह भविष्य में उनके साथ जरूर काम करेंगे। उन्होंने कहा, “जब सही स्क्रिप्ट आएगी, तो वो उसमें कोई ना कोई भूमिका ज़रूर निभाएंगी। यह ऐसा किरदार होना चाहिए जो उन्हें चुनौती दे। वो पहले ही बहुत कुछ कर चुकी हैं।”
