ट्रक हादसे में मृत लोगों के परिजनों ने किया चक्काजाम- पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे

एयरपोर्ट रोड पर विगत दिनों हुए  ट्रक हादसे ने पुरे शहर को झंकझौर दिया है। इस हादसे में चार लोगो की मौत का दर्द परिजन कभी नहीं भूला सकते। इसके साथ ही कई लोग इस हादसे में गंभीर घायल है जिनका इलाज चल रहा है। इस मामले में सीएम ने एरोड्रम थाने के स्टॉफ और ट्रेफिक विभाग के अफसरों पर कार्रवाई करने के साथ ही हादसे की जांच के आदेश दिए है। यही सीएम ने इस पूरे मामले में सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ गंभीर घायलों के इलाज कराने के साथ ही उन्हें एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणी की थी। लेकिन परिजन इस मुआवजे से तो असंतुष्ट है। इनका कहना है कि हमारे परिवार का सदस्य चला गया। हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई जिसका मुआवजा इतना कम दिया गया है। इसको लेकर परिजनो ने 50 लाख रुपए का मुआवजा हादसे में जान गवाने वाले लोगो को देने और 25 लाख रूपए मुआवजा घायलों को देने की मांग की है।

नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम
बड़ा गणपति चौराहे पर ट्रक हादसे के विरोध में चक्काजाम कर रहे मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद लोगों का कहना है कि आम जनता से वसूली करने वाली पुलिस हादसों के वक्त कहां जाती है। लोगों का कहना है कि पुलिस आम जनता को परेशान करती रहती है। बिना बात के चालन काटती रहती है तो ऐसे हादसे के समय कहां चली जाती है। किसी तरह की दुर्घटना से निपटने के लिए पुलिस तैयार क्यों नहीं रहती है। यदि पुलिस के पास मजबुत सुचना तंत्र के साथ ही हर चौराहे पर व्यापक पुलिस बल ऐसी घटनाओं और अनियत्रित वाहनो को रोकने के लिए होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।