इंदौर शहर में अप्रैल माह में स्कूल संचालित किए जा रहे है जिसके चलते बच्चों को भीषण गर्मी में स्कूलो में पढ़ाई करना पड़ रही है। यहीं कई स्कूलों में गर्मी से बचाव के भी पर्याप्त प्रबंध नहीं है जिसके चलते बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसके बाद कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को आदेश देकर सभी स्कूल सुबह की शिफ्ट में ही लगाने के सख्त आदेश दिए है।
12 से पहले ही लगेगी क्लासेस
तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी और लू की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों को सुबह 12 बजे से पहले ही क्लासेस लगा कर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए है आदेश
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि इंदौर जिले में संचालित सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल में आदेशों का पालन सख्ती से किया जाए। जिसके तहत कक्षा 8 तक के बच्चों को जल्दी स्कूल बुलाया गया है। बता दें कि कई स्कूलों में अब बच्चों की आगामी 30 अप्रैल तक की कक्षाए लगने वाली है। जिसके पहले 10 दिनों तक स्कूल में कक्षा 8 तक की शिफ्ट सुबह होगी लेकिन कई स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं सुबह लगाना संभव नहीं है ऐसे स्कूल अब क्या करेंगे यह एक बड़ी समस्या स्कूलों के सामने खड़ी हो गई है। इसके साथ ही छात्रों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता, कूलर/पंखों की व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।