अतिक्रमण हटाओ अभियानः बंबई बाजार के बाद खजराना में चला बुलडोजर

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगर निगम रिमूवल अमले के साथ पुलिस भी खजराना पहुंची। टीम के पहुंचते ही हडकंप मच गया। कार्रवाई के दौरान मौजूद लोग विरोध करने लगे। इंदौर में बंबई बाजार का अतिक्रमण हटाने के बाद यह कार्रवाई खजराना में हुई। रिमूवल टीम स्टार चौराहा से खजराना दरगाह के पास तक कार्रवाई करने पहुंची। मेन रोड पर दुकानों के बाहर लगे शेड, फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

स्टार चौराहा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया

नगर निगम अमले ने स्टार चौराहा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया और हाजी कॉलोनी तक 1 किलोमीटर की दूरी तक अतिक्रमण हटाया गया। निगम अफसरों का कहना है कि लगातार चेतावनी के बाद भी सरकारी जमीन और रोड पर अतिक्रमण करके कई लोग कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को ऐसे करीब 200 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। मौके पर 8 जेसीबी, 7 रिमूवल टीमों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था। लगभग 200 से अधिक दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। शुरुआत जमजम चौराहा और खजराना थाने के पास से हुई। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा दिया।

अतिक्रमण से पार्किंग और आवाजाही में दिक्कत

इलाके में अतिक्रमण के कारण यहां महिलाओं ने कई बार नगर निगम से शिकायत भी की। इसके चलते मेयर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर यहां कार्रवाई हुई थी।यहां भी विरोध के मद्देनजर काफी पुलिस बस साथ में लिया गया। क्षेत्र में दोनों ओर प्लास्टिक, घरेलू उपयोग की चीजों, स्टेशनरी की दुकानें हैं। इन दुकानदारों ने दुकान के बाहर काफी आगे तक अपना सामान जमा रखा था। स्थिति ऐसी थी कि पार्किंग के लिए जगह तक नहीं रहती थी। यहां जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई तो हडक़ंप मच गया। खास बात यह कि इस क्षेत्र में बीते सालों में कई गुमटियां तान दी गई जिसने सडक़ काफी संकरा हो गया था, उन्हें हटाया गया। सडक़ के दोनों ओर इतना अतिक्रमण कर लिया था कि लोग निकल ही नहीं पाते थे। निगम ने यहां अंदर के रास्तों से भी अतिक्रमण हटाया।