Republic Day 2025 : इंदौर में मुख्यमंत्री, भोपाल में राज्यपाल, जानें किस जिले में कौन फहराएगा तिरंगा

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस 2025 के खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में तिरंगा फहराएंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में मुख्य समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

सरकार की ओर से सभी जिलों के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी की गई है। आदेश के मुताबिक, प्रह्लाद पटेल सागर में, कुंवर विजय शाह झाबुआ में, कैलाश विजयवर्गीय धार में और राकेश सिंह छिंदवाड़ा में तिरंगा फहराएंगे।

इसके अलावा, खरगोन, बड़वानी और देवास समेत कई जिलों में कलेक्टर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। गणतंत्र दिवस के इस उल्लासमय मौके पर पूरे राज्य में उत्सव का माहौल रहेगा।