सम्राट अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह सम्राट अशोका इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।


बैतूल- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह सम्राट अशोका इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर आलोका ट्रस्ट के सम्मानिय आयु. किसना अतुलकर(सेवा निवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश)आयु.कमलेश उबनारे,आय.सुशीला ताई नागले,आयु.संगीता उबानरे एवं समाज सेवी ड्रा. सोनारे उपस्थिति मैं विद्यालय की प्राचार्य महोदया आयु.नीलम उबनारे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अतुलकर सर द्वारा गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है और संविधान के द्वारा हमें क्या हक अधिकार दिए गए हैं।

इस पर विस्तृत रूप से बच्चों को जानकारी दी गई। एवं आयु. संगीता उबनारे द्वारा संविधान कितने समय मैं बना एवं बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान के लिए क्या योगदान रहा है इन सारे विषयों पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी एवं ट्रस्ट के कमलेश उबनारे द्वारा संवैधानिक अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया एवं विद्यालय की प्राचार्य महोदया आयु. नीलम उबनारे द्वारा सभी ट्रस्ट के सदस्यों का अभिवादन करने के बाद संवैधानिक हक एवं अधिकारों के बारे में बताया गया एवं शिक्षा के महत्व को बताया गया जिससे कि जीवन का कैसे विकास हो सके इस पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखें एवं सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के विकास वामनकर ,आयुष बामने एवं पूरा स्टाफ उपस्थित था।