Republic Day Special : शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर द्वारा शहर में त्योहारों को मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘पैट्रियॉटिक ब्रंच’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन होटल के प्रमुख फूड आउटलेट एस-कैफे में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित होगा।
गणतंत्र दिवस देश के लिए महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है, जो संविधान की भावना, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और भारत की सांस्कृतिक विविधता को सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए इस ब्रंच को इस तरह डिजाइन किया गया है कि परिवार, बच्चे और युवा मिलकर सहज और उत्सवपूर्ण माहौल में इस दिन का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर होटल के जनरल मैनेजर नील जेम्स ने कहा, “हमारे लिए त्योहार सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि मेहमानों से जुड़ने का अवसर हैं। गणतंत्र दिवस पर आयोजित पैट्रियॉटिक ब्रंच के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि शहरवासी स्वादिष्ट भोजन, देशभक्ति संगीत और पारिवारिक माहौल के साथ इस दिन के गौरव को महसूस करें। तिरंगे की थीम पर आधारित मेनू, सजावट और बच्चों की गतिविधियां इस आयोजन को सभी के लिए यादगार बनाएंगी।”
ब्रंच के तहत तिरंगे थीम पर आधारित विशेष मेनू तैयार किया गया है, जिसमें केसरिया, सफेद और हरे रंग से प्रेरित फ्यूज़न व्यंजन शामिल होंगे। होटल परिसर को देशभक्ति सजावट, झंडियों और थीम आधारित टेबल सेट-अप से सजाया जाएगा। साथ ही लाइव देशभक्ति संगीत इस आयोजन के अनुभव को और समृद्ध करेगा। बच्चों के लिए विशेष एक्टिविटी कॉर्नर भी रखा गया है ताकि पूरा परिवार इस दिन का आनंद ले सके।
तिरंगे थीम पर तैयार किए गए मेनू में भारतीय स्वाद और आधुनिक क्यूलिनरी प्रेज़ेंटेशन का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। केसरिया, सफेद और हरे रंग से प्रेरित स्टार्टर से लेकर स्वादिष्ट मुख्य व्यंजन और फ्यूज़न डेज़र्ट तक पूरी पेशकश में गणतंत्र दिवस की भावना झलकती है।
मेनू में तिरंगा पनीर टिक्का, सब्ज़ कबाब और दाल तिरंगा जैसी आकर्षक डिशों के साथ केसर फिरनी, पिस्ता रसमलाई और ट्रिकोलर मूस जैसी मिठाइयाँ शामिल हैं, जिन्हें आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है। यह मेनू न केवल स्वाद के स्तर पर समृद्ध है, बल्कि प्लेटिंग और रंगों के माध्यम से भी उत्सव को जीवंत बनाता है, जिससे यह ब्रंच बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए खास अनुभव बनता है।