स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण ( RERA ) के चेयरमैन एपी श्रीवास्तव के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शिकायत दर्ज की है। उन पर भ्रष्टाचार और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। यह शिकायत प्रभाष जेटली नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई है। जिसमें श्रीवास्तव पर रेरा में नियुक्तियों में गड़बड़ी करने और एक बिल्डर से आवासीय प्लॉट लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
RERA में भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप
शिकायत के मुताबिक, रेरा ( RERA ) में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया में धांधली की गई है। रेरा में न्याय निर्णय अधिकारी के दो स्वीकृत पदों में से एक पद का विज्ञापन जारी किया गया, जबकि दूसरा पद बिना विज्ञापन के भर दिया गया। इसके अलावा अन्य भर्तियों में संविदा नियुक्ति के लिए निर्धारित आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती, लेकिन श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को भी नियुक्ति दे दी हैं।
पांच साल के लिए बनाए गए थे रेरा अध्यक्ष
1984 बैच के आईएएस अफसर एपी श्रीवास्तव 31 मार्च को रिटायर हुए थे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा श्रीवास्तव का रेरा में कार्यकाल 5 साल तय किया गया है। इससे पहले आईएएस अफसर एवं पूर्व मुख्य सचिव अंटोनी डिसा रेरा के अध्यक्ष रहे। उनकी नियुक्ति शिवराज सरकार ने 4 साल के लिए की थी लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले सितंबर 2020 को उन्हें पद से हटा दिया गया था। इस संबंध में रेरा के चेयरमैन एपी श्रीवास्तव से उनका पक्ष जानने फोन लगाया तो उन्होंने फोन काट दिया।
जमीन खरीदने के भी हैं आरोप
एपी श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने आकृति बिल्डर के खिलाफ चल रही जांच के बीच उसी से आवासीय भूखंड खरीदा है। हालांकि इस आरोप में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हालांकि, अब तक लगाए गए आरोपों की सच्चाई की पुष्टि नहीं हो सकी है। ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि श्रीवास्तव के खिलाफ लगाए गए आरोप कितने सही हैं।