Indonesia के पूर्वी क्षेत्र में एक भीषण समुद्री तूफान ने तबाही मचाई है, जिसके चलते एक स्पीडबोट के पलटने की दुखद घटना सामने आई है। इस हादसे में तीन बच्चों सहित 11 लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तत्काल प्रभाव से राहत कार्य में जुट गए हैं, लेकिन खराब मौसम और ऊंची समुद्री लहरों ने बचाव अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
Indonesia हादसे का कारण
यह घटना इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत के तटवर्ती इलाके में हुई, जहां एक स्पीडबोट पर्यटकों और स्थानीय लोगों को लेकर एक द्वीप से दूसरे द्वीप की ओर जा रही थी। स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच शुरू हुआ तूफान अचानक विकराल हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण समुद्र में 3 से 4 मीटर ऊंची लहरें उठ रही थीं, जिसके चलते स्पीडबोट असंतुलित होकर पलट गई।
बोट पर सवार कुल 18 लोगों में से सात को तुरंत बचा लिया गया, जिनमें कुछ को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, तीन बच्चों और आठ अन्य लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। लापता लोगों में स्थानीय निवासी और कुछ पर्यटक शामिल हैं।
बचाव अभियान की स्थिति
Indonesia की राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी (बासर्नास) ने तुरंत एक व्यापक बचाव अभियान शुरू किया। इस अभियान में नौसेना के जहाज, हेलीकॉप्टर, और ड्रोनों की मदद ली जा रही है। स्थानीय मछुआरों और तट रक्षक बल भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन, लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण अभियान में बाधा आ रही है।
बासर्नास के एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीमें दिन-रात काम कर रही हैं, लेकिन मौसम की स्थिति बहुत प्रतिकूल है। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि लापता लोगों का पता लगाया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ घंटों में मौसम के और खराब होने की आशंका है, जिसके कारण बचाव कार्य को और तेज करना जरूरी है।
इंडोनेशिया सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। नॉर्थ सुलावेसी के गवर्नर ने आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी संसाधनों का उपयोग कर लापता लोगों की तलाश की जाए।