50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण के लिए कानून बनाएंगे: Rahul Gandhi

स्वतंत्र समय, इंदौर/महू

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ( rahul gandhi ) ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और गरीब जनरल कास्ट के लोगों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है। आईआईएम, आईआईटी के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। आपको कहां से मिलेगा।

rahul gandhi बोले- मोदीजी डरते हैं

राहुल गांधी ( rahul gandhi ) ने कहा है कि मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। वे इसे कभी नहीं कराएंगे, लेकिन 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को हम लोकसभा-राज्यसभा में तोड़ देंगे। कोई नहीं रोक सकता। हम पहले कांग्रेस शासित राज्यों में आरक्षण 50 परसेंट से ज्यादा करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाकर इस दीवार को तोड़ेंगे। राहुल ने सोमवार को महू में आयोजित कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली को संबोधित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी इसमें शामिल हुए। महू में कांग्रेस की रैली में कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम, देशभर से आए कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। रैली के बाद राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर स्मारक पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

भाजपा नेताओं में गंगा स्नान की होड़: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने महाकुंभ स्नान को लेकर कहा कि गंगा स्नान से गरीबी दूर नहीं होगी। भाजपा नेताओं में गंगा स्नान की होड़ लगी हुई है। लोग कॉम्पटीशन में डुबकी मार रहे हैं। जब तक टीवी में डुबकी अच्छी नहीं आती है तब तक डुबकी मारते रहते हैं। धर्म पर हम सभी की आस्था है। धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। खडग़े का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के ठीक बाद आया है।