राजलक्ष्मी एस्टेट मेन रोड, रंगवासा, राऊ (किशकिंधा धाम के समीप) स्थित कॉलोनी के निवासी, गहरे दुख और आक्रोश के साथ यह जानकारी देना चाहते हैं कि हमारी कॉलोनी की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। RERA से स्वीकृति प्राप्त होने के बावजूद हमें वे मूलभूत सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं कराई गईं, जो किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार हैं।
प्रमुख समस्याएँ – पानी, बिजली और सफाई का संकट
सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति की है, जो महीनों से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। दूसरी ओर, बिजली व्यवस्था भी बेहद अव्यवस्थित है – आए दिन घंटों तक बिजली गुल रहती है, जिससे आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कॉलोनी की स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं, वहीं सेनेटेशन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) पूरी तरह निष्क्रिय है। इसका नतीजा यह है कि गंदा पानी खुले में बह रहा है और सड़कों पर मलवा व कचरा फैला हुआ है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा हो रहा है।
कॉलोनी संचालक की गैर-जिम्मेदारी
सबसे चिंताजनक बात यह है कि कॉलोनी के संचालक श्री राजेन्द्र कुमार (मो. 9399702040) बीते छह माह से पूरी तरह गायब हैं। न तो वे कॉल रिसीव करते हैं और न ही किसी समस्या का समाधान करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सभी निवासियों के नंबर ब्लॉक कर दिए हैं, जिससे किसी भी तरह का संवाद असंभव हो गया है। उनकी इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने निवासियों का विश्वास पूरी तरह तोड़ दिया है।
थाने में निवासियों का विरोध और अपमानजनक व्यवहार
दिनांक 18 सितंबर 2025 को जब कॉलोनीवासी सामूहिक रूप से राऊ थाने पहुँचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई, तब थाना प्रभारी द्वारा संचालक श्री राजेन्द्र कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया। इस दौरान संचालक ने न केवल कॉलोनीवासियों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ किया, बल्कि सभी को “फर्ज़ी” कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। यह रवैया न केवल अपमानजनक था, बल्कि नागरिक अधिकारों के साथ खिलवाड़ भी है।
जिम्मेदार व्यक्ति और अधूरे वादे
कॉलोनी के वास्तविक मालिक श्री राजा बाबू नीमा हैं, जबकि संचालन का जिम्मा राजेन्द्र कुमार पर है। दोनों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी के कारण कॉलोनी की स्थिति बद से बदतर हो गई है। विकास कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं और पूर्व में किए गए वादों को भी पूरी तरह भुला दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है मानो कॉलोनीवासियों को जानबूझकर धोखे में रखा गया हो।
निवासियों की माँगें
हम सभी निवासी एक स्वर में यह माँग रखते हैं कि –
1. शासन और प्रशासन तुरंत कॉलोनी का भौतिक निरीक्षण करे और पानी, बिजली, सीवरेज व सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएँ तत्काल बहाल कराए।
2. कॉलोनी संचालक एवं मालिक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
3. RERA इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलोनी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करे और संचालक की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करे।
4. मीडिया से भी अपील है कि इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाए ताकि संबंधित अधिकारी जागें और कार्रवाई करें।
चेतावनी – आंदोलन की तैयारी
हम, राजलक्ष्मी एस्टेट कॉलोनीवासी, पिछले लंबे समय से अपनी बुनियादी ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यदि हमारी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो हमें मजबूर होकर आने वाले दिनों में बड़ा जन आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा। यह ज्ञापन हम पूरी निष्ठा और अपने नागरिक अधिकारों की रक्षा हेतु शासन, प्रशासन और मीडिया तक पहुँचा रहे हैं।