इंदौर में मेट्रो सब स्टेशन के विरोध में रहवासी, 45 मकान की लिस्ट हुई जारी

इंदौर : तेजी से विकसित होते इंदौर शहर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है।  जिसे लेकर शहर में अलग-अलग स्थान पर मेट्रो के सब स्टेशन बनने वाले है। शासन द्वारा लोगों को नोटिस भी दे दिया गया है। जिसका कुछ रहवासी क्षेत्र मेट्रो की जद में आ रहे हैं। मेट्रो के सब स्टेशन को लेकर रहवासियो में रोष है। वहीं मल्हारगंज क्षेत्र के रहवासियों ने आज धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

टुटेगे 45 मकान, रोष में है रहवासी

दरअसल, मल्हारगंज छोटा गणपति के पास मेट्रो का सब स्टेशन बनना है। जिसमें 45 मकान की लिस्ट जारी कर उन्हें नोटिस भी थमा दिया गया है। जिसमें एमजी रोड महंत परिसर के आसपास के मकान तंबोली पाखंड के मकान, तोड़ी कॉर्नर के कुछ मकान शामिल है। यहां सभी व्यापारी और रहवासी अपना विरोध जाता रहे हैं, उनका कहना है कि छोटा गणपति और बड़ा गणपति के बीच आधा किलोमीटर की दूरी है, तो फिर यहां सब स्टेशन की आवश्यकता नहीं है।

धरने पर आए राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण

गौरतलब है कि इस धरना आंदोलन को पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण जी सत्तन ने संबोधित किया। साथ ही सब स्टेशन के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी भी शामिल रहे। रहवासियो का कहना है कि हम इंदौर के विकास में बाधा उत्पन्न नहीं कर रहे हैं, हमारा सिर्फ इतना कहना है कि आप अंडरग्राउंड मेट्रो निकाले, लेकिन हम लोग सब स्टेशन नहीं चाहते हैं। आगे हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम कोर्ट की शरण लेंगे और चरणबद्ध आंदोलन होगा।