शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का लिया संकल्प, एक सप्ताह में करे निपटान, अन्यथा होगी 1 लाख तक की चालानी कार्यवाही

इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने के उदेश्य से सीटी बस आफिस में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, स्वास्थ्य अधिकारी, प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता तथा अन्य उपस्थित थे। आयुक्त  शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

आयुक्त वर्मा द्वारा शहर के प्लास्टिक निर्माता व विक्रेता को संबोधित करते हुए, सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आने वाले प्रोडक्ट के संबंध में विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई तथा कौन-कौन से प्रोडक्ट इस श्रेणी में आते है और कौन से नही आते है। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा निगम अधिकारियो को सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच के संबंध में किस प्रकार से बार कोड को स्केन करने, किन-किन दस्तावेजो की जांच करना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही आयुक्त  वर्मा ने समस्त प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेताओ से अपील की है कि आगामी 1 सप्ताह में अपने-अपने संस्थान/गोडाउन की जांच करे और किसी प्रकार की सिंगल यूज प्लास्टिक अगर संस्थान/गोडाउन में हो तो उसका स्वंय निपटान कर लेवे, अन्यथा निगम द्वारा एक सप्ताह के पश्चात जांच के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पाया जाता है तो संबंधित संस्थान के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए, रूपये 1 लाख तक का स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जावेगी।