पड़ोसी के परेशान करने पर भोजनालय संचालक ने की आत्महत्या

स्वतंत्र समय, शाजापुर

भोजनालय संचालक के द्वारा आत्महत्या करने पर कुशवाह समाजजनों और परिवार के लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी कॉलोनी निवासी विजय कुशवाह पिता कैलाश नारायण कुशवाह ने रविवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे अंतिम संस्कार के लिए शांतिवन हेतु लेकर रवाना हुए। इस दौरान मृतक का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने पड़ोसी दुकानदार गोलू राठौर और राकेश राठौर को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा है। आत्महत्या से पहले मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो में वह अपने पड़ोस में रहने वाले राकेश और गोलू पर आरोप लगा रहा है कि वह उसकी दुकान बंद कराने की धमकी देते हुए आए दिन परेशान कर रहे थे, जिसको लेकर वह आत्महत्या कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद समाजजनों ने आक्रोशित होकर शांतिवन के समीप हाईवे पर शव रखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। समाज के लोगों का कहना था कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके मकान बुलडोजर चलाकर तोड़े जाएं अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

दुकान को लेकर परेशान करते थे आरोपी

समाज के मोहनलाल कुशवाह का कहना है कि मृतक विजय कुशवाह शाजापुर में भोजनालय चलाता है जिसको लेकर पड़ोस के दुकानदार राकेश राठौर और गोलू राठौर आए दिन उससे विवाद कर परेशान करते थे। बारबार भोजनालय बंद कराने की धमकी देकर प्रताडि़त किए जाने से तंग आकर विजय कुशवाह ने आत्महत्या कर ली। समाज के युवा के साथ हुए इस अन्याय को लेकर प्रशासन से मांग है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण चलाया जाए और दोषियों के घरों को बुलडोजर चलाकर शीघ्र ही जमींदोज किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नही हुई तो समाजजन उग्र आंदोलन करेंगे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।