Anand Mahindra Viral Tweet: भारत के मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्रेरणादायक ट्वीट्स से चर्चाेत असतात। वो हमेशा कुछ ऐसा शेयर करते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दे। इस बार उन्होंने एक रिटायर्ड IPS अधिकारी का वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कौन हैं ये रिटायर्ड अफसर?
इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति हैं इंदरजीत सिंह सिद्धू, जो 1964 बैच के रिटायर्ड IPS ऑफिसर हैं। वह चंडीगढ़ के सेक्टर 49 में रहते हैं और हर रोज सुबह 6 बजे घर से निकलते हैं किसी मीटिंग या वॉक के लिए नहीं, बल्कि सड़क से कचरा उठाने के लिए!
This clip which was shared with me is about Shri Inder Jit Singh Sidhu of Chandigarh.
Apparently, every morning at 6 AM, in the quiet streets of Chandigarh’s sector 49, this 88-year-old retired police officer begins his day in service.
Armed with nothing but a cycle cart and… pic.twitter.com/pkDlptoY8f
— anand mahindra (@anandmahindra) July 22, 2025
क्यों कर रहे हैं ऐसा?
चंडीगढ़ को हाल ही में सफाई और सुरक्षा के मामले में बहुत कम रेटिंग मिली। लोगों ने शिकायतें तो कीं, लेकिन इंदरजीत सिंह सिद्धू ने एक्शन लेना चुना। वे बिना किसी सरकारी आदेश या सम्मान की अपेक्षा के, खुद ही झाड़ू लेकर निकलते हैं और कचरा उठाकर ठेलागाड़ी पर रखते हैं।
आनंद महिंद्रा का रिएक्शन
आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो अपने ट्विटर/X अकाउंट (@anandmahindra) से शेयर करते हुए लिखा, ‘इंसान रिटायर हो सकता है, लेकिन उसका मकसद कभी रिटायर नहीं होता।’ इस कैप्शन के साथ उन्होंने इंदरजीत सिंह सिद्धू को सलाम किया।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को देखकर लोग भी भावुक हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हम सबने जहां हार मान ली, वहां इन्होंने उम्मीद जगा दी।’ दूसरे ने लिखा, ‘ ये वीडियो हर नगर निगम अधिकारी को दिखाया जाना चाहिए।’