Rewa Airport :Scindia का विंध्य को 1 नया तोहफा, नए एयरपोर्ट की रखी आधार शिला

Rewa Airport: MP विधानसभा का ये चुनावी साल चल रहा है. ऐसे में शिवराज सरकार (Shivraj Singh) विंध्य के निवासियों को एक और तोहफा दिया .

Rewa Airport: इसके तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) विंध्य क्षेत्र में एयरपोर्ट की भूमिपूजन कर आधारशिला रखी विधिवत पूजन तथा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विंध्य क्षेत्र के विकास को नई उड़ान देने वाले रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया।

भूमि पूजन के बाद एयरपोर्ट बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा. उपलब्ध जमीन के अलावा एयरपोर्ट बनने के लिए  255 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा भी हो जाएगा.

हवाई पट्टी का बनाया जाएगा AIRPORT

Rewa Airport होने वाले शिलान्यास से पहले अधिकारियों ने बताया कि हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में परिवर्तित करके हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी. इससे हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.

विंध्य क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने के लिए लगभग 35 करोड़ का टेंडर पास हुआ है. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट बनाने के लिए 255 एकड़ और जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. एयर पोर्ट को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी ज्यादा खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि इसके एयरपोर्ट बनने के बाद विंध्य विकास को नया आयाम मिलेगा.

14 सौ मीटर की Air strip

शिलान्यास के पहले भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने विंध्य क्षेत्र में बैठक की इस दौरान विधायक राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि अभी रीवा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसके तहत 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू किया जा रहा है निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा.

इसके बाद रीवा में हवाई सेवा शुरू हो सकती है यहां से एक ही 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी. हवाई अड्डा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन उद्योग के विकास और चिकित्सा सुविधा के बेहतर अवसर मिलेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार प्रयास किया जा रहा है अब जाकर सफलता मिली है. साथ ही साथ कहा कि एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर हजारों लोग केंद्रीय मंत्री सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देने के लिए आए है .

Rewa Airport