Khargone News : मध्यप्रदेश के खरगोन से एक बड़ा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खरगोन में एक रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) ने अपने पालतू डॉग के गुम हो जाने पर कॉन्सटेबल की बेरहमी से पिटाई करदी।
कॉन्सटेबल के शरीर पर पिटाई से लगी चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कॉन्सटेबल राहुल चौहान अपने हाथ, पैर, कमर और पीठ पर पड़े नीले निशान दिखा रहे है। ये मामला 23 अगस्त का है। कॉन्सटेबल राहुल चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि – आरआई सौरभ कुशवाह का पालतु कुत्ता 23 अगस्त को रात करीब 10 बजे गुम हो गया था। 20 घंटे बाद अगले ही दिन शाम को ही कुत्ता वापस घर के पास ही मिल गया।
कॉन्सटेबल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालतु कुत्ता गुम हो जाने पर आरआई सौरभ कुशवाह पर बेल्ट से मारपीट, गाली गलौज और जातिसूचक अपशब्द कहे। कॉन्सटेबल राहुल चौहान ने इसके बाद अजाक ( अनुसूचित जाति/ जनजाति ) थाने में लिखित शिकायत दर्ज की। एक दिन बाद भी इस मामले में कुछ सुनवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद आदिवासी संगठन जयस ने खंडवा-बड़ोदरा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। आदिवासी संगठन ने अजाक थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे ट्रेफिक बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही SDOP रोहित लखारे और थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आदिवासी संगठन जयस ने रिजर्व निरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और उन्हें निलंबित करने की मांग की। जिसके बाद (RI) सौरभ कुशवाह पर गाज गिर गई। खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरआई सौरभ कुशवाह को संस्पेंड कर दिया है।