35 की उम्र में 11 हजार करोड़ की मालकिन हैं Rihanna

स्वतंत्र समय, न्यूयार्क

अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ) का चर्चा इन दिनों जोरों पर है। वजह यही है कि जामनगर में चल रही अंबानी परिवार की शादी में एक कार्यक्रम के लिए 74 करोड रुपए लिए हैं। रिहाना दुनिया की सबसे अमीर पॉप स्टार है। दिलचस्प यह है कि उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा म्यूजिक से नहीं बल्कि बिजनेस से आता है। फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक कंपनी में रिहाना के 50 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सा दुनिया के दूसरे बड़े रईस बर्नार्ड अरनाल्ट की कंपनी के पास है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि महज 35 साल की उम्र में रिहाना करीब 1.4 अरब डालर यानी 11000 करोड रुपए की मालकिन है । कैरेबियाई देश बारबाडोस में जन्मी रिहाना इस समय दुनिया की सबसे अमीर पॉप स्टार है । ओपेरा विनफ्रे के बाद दुनिया की सबसे अमीर महिला एंटरटेनर है

Rihanna असली नाम फेंटी है

विनफ्रे की नेटवर्क ढाई अरब डॉलर है। रिहाना ( Rihanna )बहुत छोटी उम्र में अरबपति बन गई है। उनका असली नाम फेंटी है । इसी के साथ उन्होंने फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक कंपनी बनाई है। जिसका सामान वह भारत में भी बचना चाहती हैं। म्यूजिक और मॉडलिंग की दुनिया में रहना बड़ा नाम है। इंटरव्यू, मैगजीन कवर, इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए भी भारी पैसा लेती हैं। उनके एक-एक शो की कीमत करोड़ों रुपए है। रिहाना की तरक्की का सिलसिला 2017 में सातवें आसमान को छू गया। उनकी कंपनी फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक्स अपने आप में अलग है। 50 तरह की स्किन टोन के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती हैं। इसमें बहुत सारे डार्क शेड्स भी हैं। जब रिहाना कि यह कंपनी लॉन्च हुई थी तब उनका मजाक उड़ाया गया था, लेकिन देखते ही देखते उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया। रिहाना के करियर की शुरुआत 2005 में हुई थी । उन्होंने अपने गानों से पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया । 12 साल तक म्यूजिक की दुनिया में झंडा गाडऩे के बाद 2017 में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। अब कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर बन गई है। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड टूर में सैमसंग को प्रमोट करने के लिए 25 मिलियन डॉलर लिए थे।