Rishabh Pant 27 में लखनऊ, श्रेयस 26.75 करोड़ में पंजाब टीम के लिए बिके

स्वतंत्र समय, मुंबई

सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में 2 इंडियन क्रिकेटर्स आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर हैं ऋषभ पंत ( Rishabh Pant  ) जो अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं।

Rishabh Pant को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा

दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर पंत  ( Rishabh Pant  ) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। दूसरे नंबर पर हैं पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा। युजवेंद्र आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। आईपीएज हिस्ट्री के टॉप 15 महंगे प्लेयर्स में अब तक कोई स्पिनर नहीं था।

ऑक्शन के हाईलाइट्स…

  • मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा। पिछले सीजन 24.75 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा था। इस बार कीमत करीब आधी हुई।
  • दो कप्तानों श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर 53.75 करोड़ खर्च हुए। श्रेयस को पंजाब किंग्स और पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा।
  • 110 करोड़ में बिके शुरूआती 6 खिलाड़ी। इनमें अर्शदीप, श्रेयस, पंत और बटलर भी शामिल हैं।

आईपीएल में वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बने


इंदौर के रहने वाले क्रिकेट प्लेयर वेंकटेश अय्यर आईपीएल में इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) की ओर से खेलेंगे। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। वे तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच 23.50 करोड़ तक बोली लगी। कोलकाता ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ में खरीदा। टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर कभी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहे थे। क्रिकेट की ओर रुझान देख पेरेंट्स ने उन्हें इसी गेम में आगे बढऩे के लिए मोटिवेट किया।