राजद विधायक : बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच गया शहर के कई चौक-चौराहों और दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है—सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार। इससे माना जा रहा है कि एनडीए ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। यह पोस्टर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने और गठबंधन की उपलब्धियां बताने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
राजद विधायक सतीश दास का पोस्टरों पर तीखा हमला
राजद विधायक और पार्टी प्रवक्ता सतीश दास ने एनडीए द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब एनडीए को समझ आ गया है कि नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव जीतना मुश्किल है, इसलिए नरेंद्र मोदी को आगे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टर में दोनों नेताओं की साथ तस्वीर देखकर यह साफ लगता है कि गठबंधन के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है। सतीश दास का कहना है कि एनडीए अब जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोग अब सच पहचान चुके हैं।
पटना जदयू कार्यालय में मोदी-नीतीश की संयुक्त तस्वीर पर राजद का वार
राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि पहली बार पटना के जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर एक साथ लगाई गई है। इससे यह साफ दिख रहा है कि जदयू अब भाजपा में पूरी तरह शामिल होने की तैयारी कर रही है। पहले नीतीश कुमार खुद भाजपा में घुल-मिल गए थे और अब वे अपनी पार्टी को भी भाजपा में मिलाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है, और इस समय गया सहित पूरे राज्य में पोस्टर-पॉलिटिक्स से चुनावी माहौल गरम हो गया है।