स्वतंत्र समय, मुंबई
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) ने पुणे में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सड़क हादसे में घायल होने वालों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले अच्छे लोगों के लिए इनाम राशि बढ़ाकर 25,000 रुपए करेगी। फिलहाल यह राशि 5,000 रुपए है।
Nitin Gadkari ने कहा कि रोजाना होने पर सामान्य लगता है
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मंत्री ( Nitin Gadkari ) ने कहा कि उन्होंने सडक़ परिवहन मंत्रालय को इनाम राशि बढ़ाने का निर्देश दिया है। जब अभिनेता ने कहा कि हम सडक़ हादसों को लेकर गंभीर क्यों नहीं हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि अगर कभी-कभार कुछ होता है तो हम उस मामले को लेकर गंभीर हो जाते हैं। मगर, जब रोजाना कुछ होने लगता है तो हमें सामान्य लगने लगता है। ऐसे में अगर इन हादसों को रोकना है तो अकेले हम कुछ नहीं कर सकते। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, एनजीओ, खिलाड़ी, सेलिब्रिटी व अन्य लोग जब जा-जाकर लोगों को समझाएंगे, तब बदलाव आएगा। अनुपम खेर ने कहा कि 474 लोग हर दिन सडक़ हादसे में जान गंवा रहे हैं। हम इन संख्या को लेकर काफी असंवेदनशील हो गए हैं।