इंदौर में रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान, बोले- ‘लोग चाहेंगे तो राजनीति में आऊंगा, बिहार में दोबारा चुनाव हों’

Indore News : कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत दिए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहेंगे तो वह निश्चित रूप से राजनीति में आएंगे।

इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गंभीर सवाल उठाए और भारतीय जनता पार्टी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।

रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों इंदौर और उज्जैन की धार्मिक यात्रा पर हैं। इसी यात्रा के दौरान उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात और अपनी भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की।

राजनीति में एंट्री और परिवारवाद पर क्या बोले?

राजनीति में आने के सवाल पर वाड्रा ने कहा कि वह लोगों की सेवा के लिए यह कदम उठा सकते हैं। उन्होंने परिवारवाद की आलोचना पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा – “मैं राजनीति में आऊंगा तो लोग परिवारवाद कहने लगेंगे, लेकिन अगर लोग चाहेंगे तो में राजनीति में आऊंगा। अगर हम संसद में होंगे तो लोगों की बात को और मजबूत करेंगे।” 

हालांकि, जब उनके बेटे रेहान वाड्रा के राजनीति में आने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी यह सही समय नहीं है। उन्होंने कहा, “रेहान ने राजनीति देखी है, सीखा है और गांधी परिवार के संघर्ष को भी महसूस किया है।”

बीजेपी और एजेंसियों पर साधा निशाना

रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हर चुनाव में उनके परिवार के नाम का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।

उन्होंने कहा, “रेहान ने यह भी देखा है कि किस हद तक बीजेपी एजेंसी का प्रयोग करती है।” वाड्रा ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और कहा कि यह सब एक रणनीति के तहत किया जाता है।

बिहार चुनाव के नतीजों पर उठाए सवाल

वाड्रा ने बिहार चुनाव के हालिया नतीजों पर असंतोष जताया और कहा कि इन परिणामों से लोग हैरान हैं, खुश नहीं हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में मदद की, जिसकी वजह से ऐसे नतीजे आए हैं। बिहार में जो हुआ वो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।”

उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में दोबारा चुनाव कराए जाएं तो नतीजे पूरी तरह से बदल जाएंगे। वाड्रा के मुताबिक, युवा एनडीए सरकार की नीतियों से परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर पाएगी।