रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान -‘प्रधानमंत्री जी ठीक बोल रहे’…

बिहार में इन दिनों सियासत गरमा गई है। लालू प्रसाद की बेटी इन दिनों सूर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया है।
रोहिणी आचार्य ने कहा, कि – “प्रधानमंत्री जी ठीक बोल रहे हैं, किसी को हक नहीं है कि वो किसी की मां-बहन को गाली दे। वही चीज उन पर भी लागू होती है, जब वे अपने मंच से सोनिया गांधी और कांग्रेस की महिलाओं के लिए भद्दी बातें बोल रहे थे। उसके लिए तो आज तक प्रधानमंत्री ने माफी नहीं मांगी।”
रोहिणी आचार्य ने ये भी कहा कि – बिहार की बेटी को चुनाव के समय कितनी गाली दी गई, उन्हीं की पार्टी के उपमुख्यमंत्री है,नाम भी ठीक से याद नहीं है, सुनते है मुरेठा बांधते थे, कहते थे मुरेठा तभी खोलंगे, जब नीतीश कुमार को गद्दी से फेकेंगे। दरअसल,  ये टिप्पणी करते हुए रोहिणी आचार्य ने उपमुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है। 
उन्होंने कहा कि – सम्राट चौधरी नाम है उनका, मुरेठा तो अब नहीं बांधते है। नीतीश कुमार तो अभी भी गद्दी पर है, तो मुरेठा कैसे खुल गया। वहीं मीडिया ये बातचीत में रोहिणी ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि – अपनी मां की कसम खाई थी, उस आदमी ने भद्दी-भद्दी बात कही थी, तो आज तक भाजपा के नेताओं ने माफी नहीं मांगी। बिहार की बेटी का अपमान हुआ, उसके लिए बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।