रोहिणी ने किया नामांकन, Lalu Prasad Yadav – तेजस्वी ने गाना गाकर मांगा समर्थन

स्वतंत्र समय, पटना

सारण लोकसभा सीट के लिए रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद जनसभा में इस दौरान लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गाना गाते हुए फिर तंज कसा है। इतना ही नहीं इसी मंच पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी गाना गाकर रोहिणी के समर्थन में वोट माँगा।

Lalu Prasad Yadav ने कहा संविधान को मिटने नहीं देंगे

इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बेटी रोहिणी आचार्य आपके बीच में लगातार काम कर रही है। इसे भारी मत से जिताना है। देश को बचाना है संविधान को बचाना है। हम लोकतंत्र संविधान को मिटने नहीं देंगे। पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्गों के हक को भाजपा छिनना चाहती है आपसब लोग इकट्ठा रहिये। काफी धूप है, काफी लोगों ने समय दिया, मैं धन्यवाद् देता हूं।

पासी समाज की समस्या को करेंगे दूर

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग के लोगों के हक को छिनना चाहती है इसलिए आपलोग इक_े रहिये। लालू प्रसाद ने कहा कि पासी समाज के हमारे बहुत लोग हैं। हमारी सरकार लाइए, हम सभी पासी के लोगों की समस्या को दूर करेंगे।

रोहिणी का त्याग बताया

तेजस्वी यादव ने भाजपा भगाओ का नारा लगाते हुए अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि सारण हमारे पिता लालू प्रसाद यादव कि कर्म भूमि रही है और यहां से जो कार्लेय मेरे पिता ने किया है, अब हमारी बहन रोहिणी यहां से उनसे भी ज्यादा काम करेगी। उन्होंने कहा कि क्या परिस्थिति रही, मेरी बहन ने जो बलिदान दिया है उसको बताने का समय अभी हम नहीं समझते हैं। आपसब लोग जानते हैं कि इन्होने क्या त्याग दिया है। मुझे यकीन है कि इन्होने जिस तरह से अपने पिता की सेवा की और बलिदान दिया है उससे बढाकर यहां के जनता की यह सेवा करेगी।

लालू ने गाया- लागल झुलनिया में धक्का…

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इतनी कड़ी धूप में आप सभी लोग आए हैं, सबको धन्यवाद। सारण जिला हमारी कर्मभूमि है। सारण के लिए हमने बहुत काम किया। रेल का कारखाना, फक्ट्री, इंजीनियरिंग कॉलेज, मढ़ौरा में इंजन का कारखाना यह सब काम हमने किया है। अब आपके बीच में रोहिणी है, भारी मतों से इनको जिताइए। फिर लालू प्रसाद यादव ने लागल झुलनिया में धक्का बालम कलकत्ता पहुँच गये गाकर रोहिणी के लिए लोगों का समर्थन मांगा। भाजपा बाबा के संविधान को खत्म करना चाहता है। संविधान बदलना चाहता है। हम किसी भी कीमत संविधान को बदलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा रिजर्वेशन खत्म कर देना चाहती है। इसके लिए हम सभी को इकट्ठा रहना है। जागरुक रहना है।