इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 ,में हिटमैन फॉर्म में लौट रहे है। रोहित शर्मा एक अच्छे प्लेयर तो है ही साथ ही मे अच्छे मेंटर भी है। मुंबई इंडियंस MI के पुर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो मे हिटमेन ,लखनऊ सुपर जायंट्स LSG के युवा बैट्स मेन, अब्दुल समद को बैटिंग के टिप्स देते देखे जा रहे हैं। यह वीडियो LSG ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें रोहित समद को पिच कंडीशन्स और शॉट सिलेक्शन को लेकर बेहद दिलचस्प और उपयोगी सलाह देते हैं।
रोहित ने समद को दिया पिच पर ह्युमिडिटी का ज्ञान
रोहित ने समद को पिच पर ह्युमिडिटी और मॉयस्चर के बारे में समझाया । रोहित ने बताया की ह्युमिडिटी कम हो और हवा चले तो पिच अच्छा रहता है।इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने एक शॉट डेमो देते हुए बताया कि शॉर्ट बॉल को कैसे खेलना चाहिए, साथ ही शार्ट बॉल खेलने के कई तरीके भी समझाये। इसके साथ ही रोहित कहते हैं जो भी क्षमता है तेरी, जो भी टैलेंट है, जो भी टेक्निक है – कुछ चीजें टेक्निक्स से नहीं चलतीं। ठीक है, मान लेते हैं कि तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता। सबका अपना-अपना टैलेंट होता है।अगर हम एक-दूसरे को कॉपी करने जाएं तो पूरी जिंदगी इसी में निकल जाएगी। रोहित ने बताया की सबसे जरूरी माइंडसेट है।
पटरी पर आ रही है मुंबई इंडियंस
शुरुआत में खराब फॉर्म के बाद MI अब फिर से पटरी पर आ रही है । टीम ने अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार जीते हैंऔर अब।वहीं रोहित शर्मा फिर से पिच पर आपना जादु बिखेर रहे है। उन्होंने CSK के खिलाफ 76 और SRH के खिलाफ 71 रनों की शानदार पारियां खेली थीं।