Rohit Sharma T20 Retirement: विराट के बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, सिर्फ जीत का था इंतजार

Rohit Sharma T20 Retirement: टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है। भारत अब टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी।

वहीं विराट कोहली ने मैच के बाद कह दिया है कि यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप है। उन्होंने कहा- यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे। तो इसी बीच रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने घोषणा कर हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, ICC ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। ICC ने लिखा, “विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया है।”

रोहित 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और उस टूर्नामेंट में वह बतौर खिलाड़ी खेले थे। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित का यह नौवां टी20 विश्व कप था और वह टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। मैच के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “यह मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता मैं इसको (ट्रॉफी) बुरी तरह चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली।”