श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया वनडे में रोहित करेंगे कप्तानी, कोहली भी खेलेंगे

श्रीलंका दौरे के लिए BCCI ने गुरुवार को टी-20 और वनडे टीम की घोषणा की है। टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। विराट कोहली भी टीम में शामिल हैं।

श्रीलंका में टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी।

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार देखनी पड़ी थी।

रोहित और विराट वनडे टीम में

रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली वनडे टीम में शामिल हैं। रोहित और कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इसके साथ ही वनडे टीम में पहली बार हर्षित राणा और रियान पराग को लिया गया है। रियान ने भारत के लिए टी-20 खेला है। वहीं हर्षित ने अभी तक अंतराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है।